दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 : गुवाहाटी पहली बार करेगा आईपीएल मैचों की मेजबानी - Indian Premier League 2023

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के शेड्यूल का एलान हो गया है. गुवाहाटी पहली बार आईपीएल मैचों की मेजबानी करेगा.

Indian Premier League 2023  ipl 2023 guwahati
ipl 2023 guwahati

By

Published : Feb 18, 2023, 7:54 PM IST

गुवाहाटी :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च से होगा. पहला मुकबला मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 52 दिनों में कुल 70 लीग चरण के मैच खेले जाएंगे. ये मुकाबले 12 स्थलों पर खेले जाएंगे.

गुवाहाटी पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों की मेजबानी करेगा. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स टीम के दो घरेलू मैचों की मेजबानी इस शहर को सौंपी. असम क्रिकेट संघ (एसीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रीतम महानता ने कहा कि राजस्थान की टीम पहले मैच में पंजाब से भिड़ेगी जबकि दूसरे मैच में उसका सामना दिल्ली से होगा.

यह भी पढ़ें : IPL 2023 Schedule : इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का कार्यक्रम हुआ घोषित, देखें पूरा शेड्यूल

उन्होंने आगे बयान में कहा, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि गुवाहाटी का एसीए स्टेडियम पांच अप्रैल और आठ अप्रैल 2023 को टाटा आईपीएल के दो मैचों की मेजबानी करेगा. उन्होंने कहा, गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स का दूसरा घरेलू स्थल होगा. राजस्थान की टीम बचे हुए घरेलू मैच जयपुर में खेलेगी. गुवाहाटी को 2020 में अप्रैल में राजस्थान रॉयल्स के दो मैच दिए गए थे लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण और फिर पांबदियों के चलते इन्हें रद्द करना पड़ा था.

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस अपने अभियान की शुरुआत दो अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु के खिलाफ करेगी. आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई 2023 को खेला जाएगा.

एजेंसी इनपुट

ABOUT THE AUTHOR

...view details