नई दिल्ली :चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आपकों पूरी तरह से आईपीएल की तैयारी में लगा दिया है. नेट्स पर खूब मेहनत करके पसीना बहाते हुए गेंदबाजों के छक्के छुड़ा रहे हैं. इस बार चेन्नई को आईपीएल का खिताब जिताने के लिए धोनी अपना पूरा जोर आजमा रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते है कि किस तरह से धोनी मैदान पर शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे धोनी को आईपीएल में खेलते हुए देखने के लिए हैं.
MS Dhoni In IPL 2023 : आईपीएल को लेकर धोनी का क्रेज, चेपॉक स्टेडियम में दिखाया बल्लेबाजी का ट्रेलर - धोनी प्रैक्टिस मैच चेपॉक स्टेडियम
MS Dhoni Net Practice video : आईपीएल को लेकर महेंद्र सिंह धोनी ने जोर-शोर से अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसका ट्रेलर आप सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देख सकते हैं. किस तरह से धोनी नेट्स पर गेंदबाजों की धुलाई कर रहे हैं.
सीएसके का यह वीडियो काफी वायरल इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. यह 34 सेकेंड का वीडियो चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम का है. इसमें धोनी नेट्स पर अभ्यास मैच खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह धोनी मैदान पर अक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस बार सीएसके आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. वहीं, धोनी भी आईपीएल के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करने में जुट गए हैं. इस वीडियो में धोनी CSK की हाफ टी-शर्ट और हाफ पेंट में दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने हेलमेट, पैड और थाई पैड्स पहने हुए हैं. धोनी जैसे ही प्रैक्टिस के लिए मैदान में जाते हैं तभी पूरे स्टेडियम में बैठे उनके फैंस धोनी...थाला...थाला कहकर नारे लगाने लगते हैं. इस तरह से फैंस धोनी का हौसला बढ़ाते हैं.