नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 टूर्नामेंट का आगाज 31 मार्च से होने जा रही है. CSK कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई पहुंच गए हैं. इसकी जानकारी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट शेयर करके दी है. धोनी के अलावा अंजिक्य रहाणे सहित टीम के और भी खिलाड़ी चेन्नई पहुंच चुके हैं. आईपीएल के 16वें सीजन के लिए धोनी ने पूरी तैयारी कर ली है. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि IPL का यह टूर्नामेंट धोनी के करियर का आखिरी मैच होगा. लेकिन अगर ऐसा होता है तो फिर सवाल यह भी है कि चेन्नई सुपर किंग्स का अगला कप्तान कौनसा खिलाड़ी बन सकता है.
आईपीएल का 16वां सीजन महेंद्र सिंह धोनी के करियर का अगर आखिरी मैच हुआ तो फिर CSK अपना अगला कप्तान किस खिलाड़ी को बना सकती है. लेकिन अभी तक धोनी ने इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. इसके बाद भी यह कयास लगाए जा रहे है कि यह सीजन धोनी के क्रिकेट खेलन का आखिरी हो सकता है. वहीं, धोनी के बाद CSK के कप्तान बनने की लिस्ट में सबसे आगे अभी इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स का ही नाम चर्चा में है. IPL 2022 के 15वें सीजन में पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को अपना कप्तान बनाया था. लेकिन रविंद्र जडेजा को बीच में से ही कप्तान के पद से हटा दिया गया था. उसके बाद फिर से एमएस धोनी को CSK का कप्तान बनाया गया था.