दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MS Dhoni In Chennai : IPL का ये सीजन होगा धोनी के करियर का आखिरी मैच?, CSK का अगला कप्तान कौन बनेगा

IPL 2023 MS Dhoni : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2023 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ऐसा भी माना जाना रहा है कि यह आईपीएल सीजन धोनी के करियर का आखिरी मैच हो सकता है. लेकिन फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कमान कौन संभालेगा.

MS Dhoni
महेंद्र सिंह धोनी

By

Published : Mar 3, 2023, 10:15 AM IST

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 टूर्नामेंट का आगाज 31 मार्च से होने जा रही है. CSK कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई पहुंच गए हैं. इसकी जानकारी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट शेयर करके दी है. धोनी के अलावा अंजिक्य रहाणे सहित टीम के और भी खिलाड़ी चेन्नई पहुंच चुके हैं. आईपीएल के 16वें सीजन के लिए धोनी ने पूरी तैयारी कर ली है. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि IPL का यह टूर्नामेंट धोनी के करियर का आखिरी मैच होगा. लेकिन अगर ऐसा होता है तो फिर सवाल यह भी है कि चेन्नई सुपर किंग्स का अगला कप्तान कौनसा खिलाड़ी बन सकता है.

आईपीएल का 16वां सीजन महेंद्र सिंह धोनी के करियर का अगर आखिरी मैच हुआ तो फिर CSK अपना अगला कप्तान किस खिलाड़ी को बना सकती है. लेकिन अभी तक धोनी ने इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. इसके बाद भी यह कयास लगाए जा रहे है कि यह सीजन धोनी के क्रिकेट खेलन का आखिरी हो सकता है. वहीं, धोनी के बाद CSK के कप्तान बनने की लिस्ट में सबसे आगे अभी इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स का ही नाम चर्चा में है. IPL 2022 के 15वें सीजन में पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को अपना कप्तान बनाया था. लेकिन रविंद्र जडेजा को बीच में से ही कप्तान के पद से हटा दिया गया था. उसके बाद फिर से एमएस धोनी को CSK का कप्तान बनाया गया था.

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी कप्तानी से सबको खूब अट्रैक्ट किया है. इसलिए धोनी के बाद बेन स्टोक का नाम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बनने की रेस में आगे चल रहा है. फिर भी यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स किस खिलाड़ी को टीम का लीडर चुनेगी. ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी टीम का टेस्ट मैच में काफी अच्छे से मार्गदर्शन किया था.

पढ़ें-Lionel Messi : लियोनल मेसी ने वर्ल्डकप विजेता अर्जेंटीना के खिलाड़ियों को दिया खास तोहफा, करोड़ों रुपयों की है कीमत

ABOUT THE AUTHOR

...view details