दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 Captains : आईपीएल 16 में ये करेंगे कप्तानी, जानिए आपकी फेवरेट टीम का कप्तान कौन? - एमएस धोनी

IPL 2023 Captains : इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है. लीग का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन गुजरात जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में रात 7:30 बजे होगा.

ipl 2023 captain indian premier league season16 captain list
ipl 2023 captain

By

Published : Mar 24, 2023, 11:44 AM IST

Updated : Mar 24, 2023, 1:47 PM IST

नई दिल्ली :आईपीएल के लीग चरण में कुल 70 मैच खेले जाएंगे. पिछले सीजन में कप्तानी कर चुके कई खिलाड़ी इस बार भी कप्तानी करते दिखाई देंगे. सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी इस सीजन में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ( सीएसके ) का नेतृत्व करेंगे. सीएसके को चार बार खिताब जीतने वाले धोनी आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कैप्टन हैं. सीएसके ने 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आखिरी बार खिताब जीता था.

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले सबसे सफल कैप्टन हैं. इस बार भी वो इंडियंस का नेतृत्व करेंगे. वहीं हार्दिक पांड्या दूसरी बार गुजरात टाइटंस का नेतृत्व करेंगे. पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 15 में डेब्यू किया था. पहले ही सीजन में टीम चैंपियन बनीं थी. डेविड वार्नर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान होंगे. पंजाब किंग्स के कप्तान इस बार शिखर धवन होंगे. एडन मार्कराम सनराइजर्स हैदराबाद की अगुआई करेंगे.

फाफ डु प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अगुआई करेंगे. पिछले सीजन में फाफ को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी मिली थी. श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान हैं. पीठ में चोट के कारण वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी चौथे मैच से बाहर हो गए थे. वो आईपीएल में खेलेंगे इस पर अभी संशय बना हुआ है.

वहीं केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स ( एलसीजी ) की अगुआई करेंगे. राहुल इन दिनों फॉर्म नें नहीं हैं जिससे एलसीजी की राह मुश्किल हो सकती है. संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन हैं. पिछले साल उनकी अगुआई में राजस्थान रॉयल्स उप विजेता रही थी.

इसे भी पढ़ें-IPL 2023 : आईपीएल के नियमों में किए गए बदलाव, अब टॉस के बाद कप्तान चुन सकेंगे प्लेइंग-11, जानिए क्या होगा फायदा

Last Updated : Mar 24, 2023, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details