नई दिल्ली : आईपीएल 2023 से इंग्लिश क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो बाहर हो चुके हैं. इस आईपीएल सीजन में वह पंजाब किंग्स की तरफ से नहीं खेल पाएंगे. पिछले साल सितंबर 2022 में जॉनी के बाएं पैर में गंभीर चोट लग गई थी. इस चोट से जॉनी अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. इसलिए उन्हें IPL 2023 से मिस करना पड़ेगा. अब पंजाब किंग्स में जॉनी की जगह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया है. लेकिन जॉनी की कमी पंजाब किंग्स को जरूर खलेगी.
पंजाब किंग्स की टीम बीसीसीआई के जरिए जॉनी बेयरस्टो के फिटनेस अपडेट का इंतजार कर रही थी. लेकिन इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से कह दिया है कि बेयरस्टो की जगह पर किसी और खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट को तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है. बेयरस्टो ने चोट के बाद एक बार फिर से फरवरी में अभ्यास करना शुरू किया था. अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि बेयरस्टो मई में होने वाले डिविजन 2 के काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. 2 सितंबर 2022 को जॉनी बेयरस्टो का लेफ्ट लेग फैक्चर हो गया था.