दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022: आज से होगा T-20 क्रिकेट के 'महाकुंभ' का आगाज

भारतीय क्रिकेट को मोटे दाम और नई पहचान दिलाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 10 टीम के साथ स्वदेश में अपना रंग बिखेरने के लिए तैयार है, जिसका पहला मैच शनिवार को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और पिछले साल के उप विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जाएगा.

इंडियन प्रीमियर लीग  आईपीएल  Indian Premier League  IPL  IPL 2022 का आगाज  CSK vs KKR  खेल समाचार  Sports News  IPL 2022 begins
Indian Premier League

By

Published : Mar 25, 2022, 11:46 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 9:51 AM IST

हैदराबाद:इंतजार खत्म और आईपीएल 2022 का आगाज आज यानी 26 मार्च से होने जा रहा है. आईपीएल प्रेमियों को टी-20 क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा. 26 मार्च से शुरू होकर 29 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 74 मैच होंगे. इस साल आईपीएल में आठ की जगह 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. मैच का आयोजन मजबूत बायो-बबल में मुंबई और पुणे में होना है.

IPL 2022 यह 2011 के बाद यह पहला अवसर होगा, जबकि विश्व क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित टी-20 ट्रॉफी के लिए 10 टीम आपस में भिड़ेंगी. इस बार लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटन्स के रूप में दो नई टीम आईपीएल में पदार्पण करेंगी. देश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को साल 2019 के बाद पहली बार स्टेडियम में जाकर मैचों का आनंद उठाने का मौका मिलेगा. आईपीएल के सभी मैच भारत में खेले जाएंगे और स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शक इसे स्टेडियम में जाकर देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें:IPL Schedule 2022: जानिए 10 टीमों के बीच कब-कब होगी टक्कर

दो नई टीम के जुड़ने से कुल मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गई है, जिससे यह टूर्नामेंट दो महीने से भी अधिक समय तक चलेगा. सभी टीम हालांकि लीग चरण में 14 मैच ही खेलेंगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को 2021 में कड़ा सबक मिला था, जब उसे महामारी फैलने के कारण बीच में टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा और बाद में उसे यूएई में पूरा करना पड़ा था.

इसको ध्यान में रखते हुए इस समय लीग चरण के मैच मुंबई और पुणे के तीन स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि हवाई यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़े. पिच क्यूरेटर के लिए दो महीने तक पिचों को जीवंत बनाए रखना चुनौती होगी. लेकिन टूर्नामेंट में बड़े स्कोर बनने की पूरी संभावना है. इस साल आस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप खेला जाना है और ऐसे में आईपीएल कुछ भारतीय खिलाड़ियों का भाग्य भी तय करेगा.

यह भी पढ़ें:तस्वीरों में: पंत सबसे युवा तो डुप्लेसिस उम्रदराज कप्तान, जानें किस टीम ने किसे दी है कप्तानी

मुंबई इंडियन्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी. लेकिन उसके कप्तान रोहित शर्मा स्पष्ट कर चुके हैं कि उन्हें इसका कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलेगा. सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह और इशान किशन जैस खिलाड़ी हालांकि अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) में सभी निगाहें विराट कोहली पर टिकी रहेंगी, जिन्होंने कप्तानी छोड़ दी है. लंबे समय तक सीएसके से जुड़े रहे फाफ डु प्लेसी को आरसीबी की कप्तानी सौंपी गई है. देखना होगा कि उनकी अगुवाई में टीम का भाग्य पलटता है या नहीं.

दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल में यह आखिरी सत्र हो सकता है. उन्होंने पहले मैच से पूर्व कप्तानी छोड़कर रविंद्र जडेजा को कमान सौंप दी है. जडेजा पर सभी की निगाह रहेंगी. क्योंकि उन्हें उस टीम की कमान संभालनी है, जिसका 2008 से ही धोनी नेतृत्व कर रहे हैं जो चार बार की चैंपियन है.

यह भी पढ़ें:Video: Gujarat Titans ने लॉन्च किया अपना एंथम सॉन्ग 'आवा दे'

इस बार श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और मयंक अग्रवाल के नेतृत्व कौशल की भी परीक्षा होगी. अय्यर केकेआर की जबकि राहुल लखनऊ और हार्दिक गुजरात की कमान संभालेंगे. अग्रवाल को पंजाब का कप्तान बनाया गया है. अय्यर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स जबकि राहुल पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं. हार्दिक के लिए यह आईपीएल में कप्तानी का पहला अनुभव होगा. उनकी प्रगति पर भारतीय टीम प्रबंधन की भी नजर होगी, क्योंकि नियमित तौर पर गेंदबाजी नहीं करने के कारण उन्होंने राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह गंवा दी थी.

Last Updated : Mar 26, 2022, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details