हैदराबाद:इंतजार खत्म और आईपीएल 2022 का आगाज आज यानी 26 मार्च से होने जा रहा है. आईपीएल प्रेमियों को टी-20 क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा. 26 मार्च से शुरू होकर 29 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 74 मैच होंगे. इस साल आईपीएल में आठ की जगह 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. मैच का आयोजन मजबूत बायो-बबल में मुंबई और पुणे में होना है.
IPL 2022 यह 2011 के बाद यह पहला अवसर होगा, जबकि विश्व क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित टी-20 ट्रॉफी के लिए 10 टीम आपस में भिड़ेंगी. इस बार लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटन्स के रूप में दो नई टीम आईपीएल में पदार्पण करेंगी. देश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को साल 2019 के बाद पहली बार स्टेडियम में जाकर मैचों का आनंद उठाने का मौका मिलेगा. आईपीएल के सभी मैच भारत में खेले जाएंगे और स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शक इसे स्टेडियम में जाकर देख पाएंगे.
यह भी पढ़ें:IPL Schedule 2022: जानिए 10 टीमों के बीच कब-कब होगी टक्कर
दो नई टीम के जुड़ने से कुल मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गई है, जिससे यह टूर्नामेंट दो महीने से भी अधिक समय तक चलेगा. सभी टीम हालांकि लीग चरण में 14 मैच ही खेलेंगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को 2021 में कड़ा सबक मिला था, जब उसे महामारी फैलने के कारण बीच में टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा और बाद में उसे यूएई में पूरा करना पड़ा था.
इसको ध्यान में रखते हुए इस समय लीग चरण के मैच मुंबई और पुणे के तीन स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि हवाई यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़े. पिच क्यूरेटर के लिए दो महीने तक पिचों को जीवंत बनाए रखना चुनौती होगी. लेकिन टूर्नामेंट में बड़े स्कोर बनने की पूरी संभावना है. इस साल आस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप खेला जाना है और ऐसे में आईपीएल कुछ भारतीय खिलाड़ियों का भाग्य भी तय करेगा.