हैदराबाद:आईपीएल 2022 में कुल 70 लीग मुकाबले खेल जा सकते हैं. इसके तहत मुंबई और पुणे में ज्यादातर मैच होने की संभावना जताई गई है. आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने की खबर है. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि मुंबई के वानखेडे स्टेडियम, ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाय पाटिल स्टेडियम में लीग स्टेज के 70 में से 55 मैच हो सकते हैं. बाकी के 15 मुकाबले एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम पुणे में कराए जा सकते हैं. लीग के मौजूदा सीजन से 8 की जगह 10 टीमें उतर रही हैं. लखनऊ सुपर जॉयंट्स और गुजरात टाइटंस को पहली बार मौका मिला है. फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा.
बता दें, क्रिकबज वेबसाइट ने यह रिपोर्ट दी है. इसमें कहा गया है कि सभी टीमों को वानखेडे, डीवाय पाटिल स्टेडियम में चार-चार मैच खेलने को मिल सकते हैं. वहीं ब्रेबॉर्न और पुणे में तीन-तीन मुकाबले हर टीम के हो सकते हैं. फिलहाल, अभी आईपीएल 2022 के शुरू होने के बारे में आधिकारिक रूप से बीसीसीआई की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है.
यह भी पढ़ें:'आईपीएल से राहुल और चहल में प्रभावशाली परिवर्तन आया'
आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने क्रिकबज को बताया, टूर्नामेंट आईपीएल 2021 के यूएई चरण को छोड़कर, पिछले कुछ संस्करणों की तरह खाली स्टैंडों के सामने नहीं खेला जाएगा. उन्होंने कहा, आईपीएल 26 मार्च से शुरू होगा और पूरा कार्यक्रम जल्द ही आएगा. महाराष्ट्र सरकार की नीति के मुताबिक, स्टेडियम की क्षमता का 25 या 50 प्रतिशत होगा या नहीं यह सरकार के निर्देश द्वारा तय किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:IND vs SL 1st T-20: ईशान और श्रेयस ने जड़े धमाकेदार अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को दिया 200 का लक्ष्य
यह पहली बार है, जब बीसीसीआई ने स्पष्ट रूप से कहा है कि लीग विदेश नहीं जाएगी. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसे विदेशी स्थानों का पता लगाने की योजना है, लेकिन देश में बेहतर कोविड की स्थिति ने बीसीसीआई को भारत में ही लीग आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया है.
बीसीसीआई ने अभ्यास के लिए चार मैदानों की भी पहचान की है, जिसे लेकर आयोजक काफी समय से विचार कर रहे थे. टीमों को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के बीकेसी मैदान, दक्षिण मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम, नवी मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान और कांदिवली या ठाणे में एमसीए ग्राउंड में अभ्यास के लिए समय आवंटित किया जाएगा.