दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने रोका गुजरात का विजयी रथ, 8 विकेट से मैच जीता - Gujarat Titans

आईपीएल 2022 का 21वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. निकोलस पूरन ने 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर विनिंग छक्का लगाकर ये मैच जीत लिया. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गुजरात के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.

IPL 2022  गुजरात टाइटंस  सनराइजर्स हैदराबाद  आईपीएल 2022 का 21वां मैच  आईपीएल 2022  इंडियन प्रीमियर लीग  Sports News  Cricket News  कप्‍तान हार्दिक पांड्या  राहुल तेवतिया  SRH vs GT  Gujarat Titans  Sunrisers Hyderabad
IPL 2022 गुजरात टाइटंस सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2022 का 21वां मैच आईपीएल 2022 इंडियन प्रीमियर लीग Sports News Cricket News कप्‍तान हार्दिक पांड्या राहुल तेवतिया SRH vs GT Gujarat Titans Sunrisers Hyderabad

By

Published : Apr 11, 2022, 11:22 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 11:44 PM IST

मुंबई.केन विलियमसन (57) और अभिषेक शर्मा (42) की घातक बल्लेबाजी की बदौलत यहां डॉ. डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में सोमवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 21वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने गुजरात टायटंस (जीटी) को आठ विकेट से हरा दिया. गुजरात के 162 रनों के जवाब में हैदराबाद ने 19.1 ओवर में दो विकेट खोकर 168 रन बनाए. टीम की ओर से कप्तान विलियमसन और शर्मा के बीच 64 रनों की साझेदारी हुई.

गुजरात के दिए गए 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शुरुआत खराब रही। गेंदबाजों ने दोनों बल्लेबाजों विलियमसन और अभिषेक शर्मा पर दबाव बनाए रखा. तीन ओवर तक हैदराबाद का स्कोर सात रन पर था. वहीं, पॉवरप्ले के दौरान टीम का स्कोर बिना विकेट गंवाए 42 रन पर पहुंच गया था। इस दौरान गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने पहले ओवर में 17 रन लुटाए, जिसमें शर्मा ने उनके ओवर में बैक-टू-बैक तीन चौके लगाए.

केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी पूरी की. वहीं, शर्मा 42 रन पर गेंदबाज राशिद खान के ओवर में आउट हुए, जहां वे गेंद को डक करते समय साई सुदर्शन को कैच थमा बैठे. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों के बीच 47 गेदों में कुल 64 रन की साझेदारी हुई. शर्मा के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी ने कप्तान के साथ बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला और अच्छी पारी को अंजाम दिया.

पढ़ें- IPL Points Table: 'नवाबों' को हराकर प्वाइंट टेबल में राजस्थान नंबर 1 पर


राहुल त्रिपाठी को छक्का लगाने के बाद पैरों में खिंचाव होने से दर्द महसूस हुआ और रिटायर्ड हर्ट होकर क्रीज से बाहर निकल गए. उनकी जगह निकोलस पूरन ने कप्तान के साथ पारी का जिम्मा संभाला. कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक लगाने के बाद हार्दिक पांड्या ने उन्हें अपने ओवर में राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया. विलियमसन ने इस दौरान टीम के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए 46 गेंदों में चार छक्के और दो चौके लगाकर 57 रन की शानदार पारी खेली.

विलियमसन के आउट होने के बाद एडेन माक्र्राम ने निकोलस पूरन के साथ एक टिकाऊ पारी खेलने का जिम्मा संभाला. 18वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन एक बार फिर महंगे साबित हुए, उन्होंने इस ओवर में 15 रन दिए. वहीं, उन्होंने चार ओवर में कुल 46 रन दिए. 19वें ओवर में मोहम्मद शमी ने कुल 12 रन लुटाए, जिसमें पूरन और माक्र्राम ने एक-एक चौका लगाया. वहीं, अब टीम को जीत के लिए एक रन की जरूरत थी. 20वें ओवर में निकोलस पूरन ने पहली गेंद पर छक्का लगाकर मैच को सनराइजर्स हैदराबाद की झोली में डालकर आठ विकेट से जीता दिया. इस दौरान पूरन ने 18 गेंदों में नाबाद 34 रन और माक्र्राम 12 रन बनाकर नाबाद रहे. हैदराबाद ने आसानी से लक्ष्य को पार करते हुए 19.1 ओवर में दो विकेट खोकर 168 रन बना लिए. गेंदबाज हार्दिक पांड्या और राशिद खान ने 1-1 विकेट झटका.

Last Updated : Apr 11, 2022, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details