नई दिल्ली:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 सीजन की मेजबानी साउथ अफ्रीका कर सकता है. इस बात की जानकारी गुरुवार को एक अखबार की रिपोर्ट में दी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर भारत में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर अप्रैल की शुरुआत तक समाप्त नहीं होती है, तो श्रीलंका को भी एक वैकल्पिक स्थान के रूप में रखा जाएगा.
बता दें, साल 2021 में भारत में आईपीएल का 14वां सीजन 4 मई के बाद निलंबित कर दिया गया था. क्योंकि कोविड-19 के कारण टीमों में कोरोना के मामले मिलने लगे थे. टूर्नामेंट का शेष हिस्सा तब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल जीता था.
यह भी पढ़ें:Tasnim Mir: जो काम साइना और सिंधू भी नहीं कर पाईं, वह 16 साल की बेटी ने कर दिखाया
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस में कहा, हम हर समय यूएई पर निर्भर नहीं रह सकते हैं. इसलिए हमने और विकल्प तलाशने का फैसला किया है. दक्षिण अफ्रीका का समय अंतर भी खिलाड़ियों के लिए अच्छा है.