दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Big News: इस देश में आयोजित हो सकता है IPL का अगला सीजन - क्रिकेट की खबर

भारत में कोरोना संक्रमण फैलने की वजह से आईपीएल 2021 का दूसरा चरण यूएई में खेला गया था. इस बार भी देश में टूर्नामेंट का आयोजन मुश्किल नजर आ रहा है.

Covid-19  Corona virus  south africa  IPL  UAE  IPL 2022  covid-19 Case  Cricket News  BCCI  आईपीएल 2022  यूएई  भारत में कोरोना केस  क्रिकेट की खबर  IPL 2022 Update
IPL 2022 Update

By

Published : Jan 13, 2022, 3:55 PM IST

नई दिल्ली:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 सीजन की मेजबानी साउथ अफ्रीका कर सकता है. इस बात की जानकारी गुरुवार को एक अखबार की रिपोर्ट में दी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर भारत में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर अप्रैल की शुरुआत तक समाप्त नहीं होती है, तो श्रीलंका को भी एक वैकल्पिक स्थान के रूप में रखा जाएगा.

बता दें, साल 2021 में भारत में आईपीएल का 14वां सीजन 4 मई के बाद निलंबित कर दिया गया था. क्योंकि कोविड-19 के कारण टीमों में कोरोना के मामले मिलने लगे थे. टूर्नामेंट का शेष हिस्सा तब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल जीता था.

यह भी पढ़ें:Tasnim Mir: जो काम साइना और सिंधू भी नहीं कर पाईं, वह 16 साल की बेटी ने कर दिखाया

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस में कहा, हम हर समय यूएई पर निर्भर नहीं रह सकते हैं. इसलिए हमने और विकल्प तलाशने का फैसला किया है. दक्षिण अफ्रीका का समय अंतर भी खिलाड़ियों के लिए अच्छा है.

लखनऊ और अहमदाबाद में दो नई आईपीएल टीमों के जुड़ने से आईपीएल का 2022 संस्करण बहुत लंबा हो जाएगा. अगर ऐसा होता है तो दक्षिण अफ्रीका दूसरी बार आईपीएल की मेजबानी करेगा. इससे पहले, भारत में आम चुनावों के कारण साल 2009 के सीजन को वहां स्थानांतरित किया गया था.

यह भी पढ़ें:वीजा विवाद जारी रहने के बावजूद ऑस्ट्रेलियन ओपन के ड्रा में शामिल हुए जोकोविच

दक्षिण अफ्रीका को चुनने की वजह यह भी है कि वर्तमान में उन्होंने भारतीय टीम को देश में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ एकदिवसीय सीरीज के लिए अच्छे होटल और रिसॉर्ट दिए, जहां वे बायो-बबल में रह रहे हैं. भारतीय टीम पहले दो टेस्ट मैचों के लिए आइरीन कंट्री लॉज में रुकी थी और फिलहाल केपटाउन के ताज होटल में रह रही है.

एक अधिकारी ने आगे कहा, जिस स्थान पर टीम दूसरे टेस्ट के लिए रुकी थी, वह कई एकड़ में फैली हुई है, जिससे उनका बाहर घुमना फिरना आसान हो गया. इससे उन खिलाड़ियों के लिए चीजें आसान हो गई हैं, जो पिछले कुछ साल से कई विदेशी दौरों पर अपने कमरे में रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details