मुंबई:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 13वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. बैंगलोर और राजस्थान किसी ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
दोनों टीमों के बीच अभी तक 25 मैच हुए हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 12 मैच में जीत मिली है. वहीं, संजू सैमसन की टीम ने 10 मैच जीते हैं. तीन मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया. पिछले दो सीजन में हुए चारों मैच में फाफ डु प्लेसिस की टीम जीती है. यही वजह है कि शानदार फॉर्म में होने के बाद भी राजस्थान के लिए यह मैच आसान नहीं होने वाला.
संजू सैमसन की राजस्थान टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है. आज संजू की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी. वहीं, बैंगलोर की टीम दो मैचों में एक जीत और एक हार के बाद दो अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. बैंगलोर के लिए आज सबसे बड़ी चुनौती युजवेंद्र चहल होंगे, जो पिछले साल तक आरसीबी के लिए ही खेल रहे थे. इस साल मेगा ऑक्शन में उन्हें राजस्थान ने खरीदा था.