मुंबई:आईपीएल 2022 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को 16 रन (RCB beat DC by 16 runs) से हरा दिया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम को 190 रन का लक्ष्य दिया था. दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 173 रन ही बना पाई. बैंगलोर की तरफ से जॉश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3, मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए. दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 66 और कप्तान रिषभ पंत ने 34 रन बनाए, लेकिन ये रन नाकाफी साबित हुए. 34 गेंद में 66 रन की पारी खेलने वाले आरसीबी के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक मैन ऑफ द मैच चुने गए.
दिल्ली की अच्छी शुरुआत-190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत शानदार रही. टीम के ओपनर्स पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने पारी की शुरुआत की और पहले दो ओवर में 19 रन बटोरे. पांचवें ओवर में दिल्ली को पहला झटका लगा और गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पृथ्वी शॉ को 16 रन के निजी स्कोर पर अनुज रावत के हाथों कैच कराया. दिल्ली की टीम ने शुरुआती छह ओवर में 57 रन बटोरे.
वॉर्नर और पंत ने पारी को संभाला-50 रन पर पहली विकेट गिरने के बाद वॉर्नर ने पारी को संभालते हुए 38 गेंदों पर शानदार 66 रन की पारी खेली. 12वें ओवर में जब वॉर्नर पवैलियन लौटे तो टीम का स्कोर 92 रन था. दिल्ली की टीम का स्कोर जब 112 था तो तीसरे विकेट के रूप में मिचेल मार्श का विकेट गिरा. 115 रन के कुल स्कोर तक दिल्ली के आधे बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके थे. कप्तान रिषभ पंत ने 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 17 गेंद में 34 रन बनाए लेकिन वार्नर और पंत की पारी नाकाफी साबित हुई.
बैंगलोर की पेस बैटरी का कमाल-जॉश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी के आगे दिल्ली के बल्लेबाजों की एक ना चली. सिराज ने दिल्ली के दो बैट्समैन को शिकार बनाया और हेजलवुड ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. सिराज ने पृथ्वी शॉ और रिषभ पंत के विकेट लिए. दिल्ली की टीम एक वक्त 14 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 112 रन बना चुकी थी. इस समय दिल्ली की टीम जीत की तरफ बढ़ती दिख रही थी लेकिन फिर जॉश हेजलवुड ने एक ही ओवर में पावेल और ललित यादव को पवैलियन भेजकर दिल्ली का स्कोर 115 रन पर 5 विकेट कर दिया. हेजलवुड ने ही शार्दुल ठाकुर के रूप में दिल्ली का 7वां विकेट झटककर बेंगलौर की जीत पक्की कर दी. दिल्ली की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 173 रन ही बना पाई और बेंगलौर ने 16 रन से मैच जीत लिया.