मुंबई:आईपीएल के 15वें सीजन में आज आरसीबी (RCB) और कोलकाता (KKR) की टीमें आमने-सामने हैं. यह मैच नवी मुंबई की डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जा रहा है. एक तरफ श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर ने अपना पहला मुकाबला शानदार तरीके से जीता था, जबकि फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आईपीएल के इस सीजन में अब तक जितने भी मुकाबले हुए हैं, उन सभी में टॉस जीतने वाली टीमों ने पहले गेंदबाजी चुनी है.
बैंगलोर और कोलकाता की टीमों के हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात की जाए, तो आईपीएल में 29 मैचों में बैंगलोर और कोलकाता एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं. इन 29 मैचों में से केकेआर ने 16 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी ने 13 मैचों में जीत हासिल की है. इस लिहाज से केकेआर की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है, जिस हिसाब से केकेआर ने पहले मैच में प्रदर्शन किया, उससे यह तो साफ है कि आरसीबी को मैच जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.