दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'गुलाबी नगरी' की सड़कों पर स्टंटमैन ने दिखाया कमाल और लॉन्च हुई RR की जर्सी - राजस्थान रॉयल्स जर्सी

आईपीएल 2022 में इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम नए लुक में दिखेगी. मंगलवार को कप्तान संजू सैमसन की मौजूदगी में टीम की नई जर्सी लॉन्च कर दी गई है.

IPL 2022  IPL 2022 New Jersey  Rajasthan Royals  Rajasthan Royals Bike Stunt  Sanju Samson  Yuzvendra Chahal  आईपीएल 2022  खेल समाचार  राजस्थान रॉयल्स जर्सी  राजस्थान रॉयल्स की न्यू जर्सी
Rajasthan Royals New Jersey

By

Published : Mar 15, 2022, 6:52 PM IST

जयपुर:एफएमएक्स डेयरडेविल रॉबी मैडिसन ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी पांच मंजिला इमारत से स्टंट करके लॉन्च की है. ऑस्ट्रेलियाई डेयरडेविल रॉबी मैडिसन को उनके घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी को लॉन्च करने का काम दिया गया था. रॉबी शहर के कुछ सबसे प्रतिष्ठित स्थानों जैसे आमेर किला, पत्रिका गेट और जल महल झील पर बाइक स्टंट कर चुके हैं.

रफ्तार से बाइक चलाने के बाद, रॉबी को सुरक्षा गार्ड द्वारा स्टेडियम के गेट पर रोक दिया गया. लेकिन वह सुरक्षा को चकमा देने में कामयाब रहे और अपनी एफएमएक्स बाइक को क्रिकेट के मैदान में ले गए. रेड बुल एथलीट ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में पांच मंजिला प्रशासनिक भवन से बाइक स्टंट कर नई जर्सी लॉन्च की. जहां वह सफलतापूर्वक राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को पैकेज दिया.

यह भी पढ़ें:दिल्ली कैपिटल्स के नए सहायक कोच बने शेन वॉटसन

पहले राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में नीला रंग ज्यादा दिखता था, लेकिन अब गुलाबी का भी बोलबाला है. राजस्थान रॉयल्स ने खास अंदाज़ में अपनी जर्सी लॉन्च की है, टीम ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें स्टंटमैन रॉबी मैडिसन राजस्थान की सड़कों पर करतब दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, यह वास्तव में आश्चर्यजनक था. विशेष डिलीवरी के लिए साइन इन किया. रॉबी के अद्भुत स्टंट कुछ ऐसे थे, जिन्हें मैंने पहली बार व्यक्तिगत रूप से देखा है, केवल पहले टीवी पर देखा था.

राजस्थान रॉयल्स की टीम स्क्वॉड

  • रिटेंशन लिस्ट- संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)
  • बल्लेबाज/विकेटकीपर- शिमरॉन हेटमेयर (8.50 करोड़), देवदत्त पडिक्कल (7.75 करोड़), करुण नायर (1.40 करोड़), ध्रुव जुरेल (20 लाख), आर. वेन डेर डुसेन (1 करोड़)
  • ऑलराउंडर- रविचंद्रन अश्विन (5 करोड़), रियान पराग (3.80 करोड़), अनुनय सिंह (20 लाख), शुभम गढ़वाल (20 लाख), जिमी नीशाम (1.5 करोड़)
  • गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट (8 करोड़), प्रसिद्ध कृष्णा (10 करोड़), युजवेंद्र चहल (6.5 करोड़), केसी करियप्पा (30 लाख), नवदीप सैनी (2.60 करोड़), ओबेद मैककॉय (75 लाख), कुलदीप सेन (20 लाख), तेजस बरोका (20 लाख), कुलदीप यादव (20 लाख), नाथन कूल्टर-नाइल (2 करोड़), डेरिल मिचेल (75 लाख)
  • स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 24 (16 भारतीय, 8 विदेशी)

यह भी पढ़ें:IPL vs PSL: पाकिस्तानी क्रिकेट लीग आईपीएल की नकल करने का मन बना रहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details