मुंबई : सोमवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 30वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Rajasthan Royals beat Kolkata Knignt Riders) को 7 रन से हरा दिया. राजस्थान ने कोलकाता को 218 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन कोलकाता की टीम 19.4 ओवर में 210 रन पर ऑल आउट हो गई. राजस्थान की जीत के कई हीरो रहे. पहले जोस बटलर का शतक और फिर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal Hat trick) की हैट्रिक ने राजस्थान को जीत दिलाकर प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है. युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक समेत कुल 5 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
17वें ओवर में चहल ने हैट्रिक के साथ झटके 4 विकेट- 16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 4 विकेट खोकर 178 रन था, कप्तान श्रेयस अय्यर 85 रन के स्कोर पर खेल रहे थे और मैच पर कोलकाता की पकड़ मजबूत थी. लेकिन 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर चहल की फिरकी में वेंकटेश अय्यर ऐसे फंसे की क्रीज से बाहर निकलकर खेलने की कोशिश में विकेट दे बैठे. अब भी मैच कोलकाता के रडार से बाहर नहीं था लेकिन 17वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर चहल ने तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया. चहल ने ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्यर, पांचवीं गेंद पर शिवम मावी और आखिरी गेंद पर पैट कमिंस को पवेलियन भेज दिया. ये आईपीएल में ली गई 21वीं हैट्रिक थी. चहल ने 4 ओवर में कुल 40 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.
उमेश यादव मैच में लाए ट्विस्ट- कोलकाता का स्कोर 16 ओवर के बाद 178 रन पर 4 विकेट था, जो 17वें ओवर के बाद 180 रन पर 8 विकेट हो गया. अब मैच पर राजस्थान की पकड़ मजबूत लग रही थी लेकिन तभी 18वें ओवर में उमेश यादव ने दो छक्के और एक चौके के साथ कुल 20 रन ठोक दिए और टीम का स्कोर 200 रन पहुंचा दिया. अब लक्ष्य कोलकाता की पहुंच से महज 18 रन दूर था. 19वें ओवर में 7 रन बनने के बाद मैच आखिरी ओवर में पहुंचा जहां कोलकाता को जीत के 11 रन की जरूरत थी और राजस्थान को दो विकेट की. कप्तान संजू सैमसन ने आखिरी ओवर अपना पहला मैच खेल रहे मैकॉय को दिया. मैकॉय ने दूसरी और चौथी गेंद पर विकेट लेकर मैच राजस्थान की झोली में डाल दिया.
बिना खाता खुले गिरा कोलकाता का पहला विकेट- 218 रनों का पीछा करने कोलकाता के ओपनर्स एरन फिंच और सुनील नारायण उतरे लेकिन पहली ही गेंद पर सुनील नारायण बिना खाता खोले रन आउट हो गए. इसके बाद फिंच और कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी को मजबूती से संभाला. दोनों ने अपने अर्धशतक पूरे किए और दूसरे विकेट के लिए सिर्फ नौ ओवर में 107 रन जोड़ दिए. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट होने से पहले फिंच ने 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
अय्यर ने खेली कप्तानी पारी- फिंच के ताबड़तोड़ अर्धशतक की बदौलत टीम की अच्छी शुरुआत मिली लेकिन लक्ष्य अभी भी बहुत दूर था. ऐसे में कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक छोर थामे रखा. इस बीच नितिश राणा (18), आंद्रे रसेल (0) और वेंकटेश अय्यर (6) पवेलियन लौट गए. युजवेंद्र चहल की फिरकी में फंसने से पहले अय्यर ने 51 गेंदों पर 4 छक्के और 7 चौकों की मदद से शानदार 85 रन की पारी खेली लेकिन 17वें ओवर में चहल की हैट्रिक समेत 4 विकेटों ने उनकी पारी पर पानी फेर दिया.