मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 28वें मुकाबले में हैदराबाद और पंजाब किंग्स आमने-सामने हैं. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब ने हैदराबाद को जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य दिया है. लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने सधी हुई शुरुआत की. पावरप्ले के पहले 6 ओवर में 39 रन बनाए और केवल एक विकेट गंवाया. टारगेट चेज करते हुए हैदराबाद ने सात गेंद बाकी रहते जीत के लिए जरूरी 152 रन बना लिए. एडन मारक्रम ने वैभव अग्रवाल की गेंद पर छक्का लगाकर हैदराबाद को जीत दिलाई.
एडन मारक्रम और निकोलस पूरन की जोड़ी ने हैदराबाद के लिए बैटिंग करते हुए तूफानी अंदाज में रन बटोरे. पूरन ने 30 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी बैटिंग के दौरान एक छक्का और एक चौका जड़ा. एडन मारक्रम ने 27 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रनों की विस्फोटक पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने 8.2 ओवर में 75 रनों की साझेदारी की. पंजाब की ओर से राहुल चाहर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने दो बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसा कर पवेलियन की राह दिखाई.
इससे पहले पंजाब से मिले 152 का टारगेट चेज करते हुए हैदराबाद की टीम ने 8 ओवर में एक विकेट खोकर 81 रन बनाए. शानदार फॉर्म में दिख रहे बैटर राहुल त्रिपाठी ने इस मैच में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. चार चौके और एक छक्के की मदद से राहुल ने 22 गेंदों में 34 रन बनाए. ओपनिंग करने आए अभिषेक शर्मा सधी हुई बल्लेबाजी करते दिखे. उन्होंने पहले आठ ओवर के दौरान तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 25 गेंदों में 31 रन बनाए. हैदराबाद के दूसरे सलामी बल्लेबाज और कप्तान केन विलियम्सन को सस्ते में पवेलियन लौटना पड़ा. उन्हें 9 गेंदों में तीन रन बनाने के बाद कगिसो रबाडा ने शिखर धवन के हाथों कैच कराया. बता दें कि हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
इससे पहले तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को लियाम लिविंगस्टोन के अर्धशतक के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रविवार को यहां निर्धारित 20 ओवरों में 151 रन पर आउट कर दिया. लिविंगस्टोन ने 33 गेंदों पर 60 रन बनाये जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल हैं. उन्होंने शाहरूख खान (28 गेंदों पर 26 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 71 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा. पंजाब की टीम ने हालांकि आखिरी चार ओवरों में केवल 19 रन बनाये और इस बीच बाकी बचे छह विकेट गंवाये.
मलिक के पारी के आखिरी ओवर में कोई रन नहीं बना और चार विकेट गिरे. मलिक ने 28 रन देकर चार जबकि भुवनेश्वर ने 22 रन देकर तीन विकेट लिये. बायें हाथ के स्पिनर जे सुचित (28 रन देकर एक) ने भी कसी गेंदबाजी की. पंजाब शुरू में ही लड़खड़ा गया था. मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के कारण टीम की अगुवाई कर रहे शिखर धवन (आठ) किसी भी समय सहज नहीं दिखे और कैच का अभ्यास करवाकर जल्द ही पवेलियन लौट गये. अग्रवाल की जगह अंतिम एकादश में शामिल प्रभसिमरन सिंह भी केवल 14 रन बना पाये जिससे स्कोर दो विकेट पर 33 रन हो गया.