मुंबई (महाराष्ट्र): मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. पंजाब की टीम आईपीएल 2022 में मयंक की अगुवाई में ही खेलेगी. अग्रवाल से पहले लोकेश राहुल इस टीम के कप्तान थे.
बता दें, अग्रवाल ने इससे पहले किसी आईपीएल टीम की कप्तानी नहीं की है. इस सीजन में पहले से ही उनका कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा था. मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब की टीम ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था. मयंक अग्रवाल पहले खिलाड़ी थे, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने जाने से रोका था. उनके अलावा अनकैप्ड तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रिटेन किया गया था. इसके बाद मयंक का कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा था.
पंजाब किंग्स ने एक बयान में कहा, मयंक साल 2018 से पंजाब किंग्स का अभिन्न हिस्सा रहे हैं. उन्होंने टीम के उप-कप्तान के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाली है और पिछले सीजन में टीम की कप्तानी भी की है. पंजाब किंग्स ने हाल में हुई आईपीएल 2022 नीलामी में शिखर धवन जैसे सीनियर खिलाड़ी को खरीदा था और उन्हें कप्तान बनाने की भी चर्चा थी. लेकिन फ्रेंचाइजी ने अब मयंक के हाथों में टीम की कमान सौंपने का फैसला किया है.