मुंबई:आईपीएल 2022 के 26वें मैच में ब्रेबोर्न स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से जारी है. मुंबई की टीम अपने पिछले पांच मैच हार चुकी है. ऐसे में टीम यह मैच जीतकर लीग में वापसी करना चाहेगी. वहीं, लखनऊ की टीम अब तक पांच मैच में से तीन मैच जीत चुकी है. दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ की टीम अपना पिछला मैच हारकर आ रही है.
ब्रेबोर्न स्टेडियम में अब तक इस सीजन में कुल छह मैच हुए हैं. पहले बैटिंग करने वाली टीम दो बार मैच जीती है. वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों को चार बार जीत हासिल हुई. सुनील गावस्कर के मुताबिक, पहले बैटिंग करने वाली टीम को 190 से 200 रन तक स्कोर करना होगा, तभी वह टीम मैच बचा सकेगी. शुरुआत में गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलेगी.
मुंबई की टीम 2014 के बाद एक बार फिर शुरुआती पांच मैच हार चुकी है और अभी से रोहित की टीम के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है. लखनऊ के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा जीत हासिल कर अपनी टीम को शर्मनाक रिकॉर्ड से बचाना चाहेंगे. अगर मुंबई यह मैच हार जाती है तो किसी सीजन के शुरुआती छह मैच हारने वाली पहली टीम बन जाएगी. मुंबई के बल्लेबाज और गेंदबाज साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. यही टीम की हार की सबसे बड़ी वजह रही है.
यह भी पढ़ें:आईपीएल से बाहर होने के बाद दीपक चाहर ने पोस्ट किया भावनात्मक संदेश