हैदराबाद:रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 के 13वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ आरसीबी पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है.
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स एक पायदान और फिसल कर सातवें स्थान पर पहुंच गई है. ज्यादातार टीमों ने तीन मैच खेल लिए हैं और आरसीबी बनाम राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले के बाद पहले से छठे स्थान तक वाली सभी 6 टीमों के 4 अंक ही है.
यह भी पढ़ें:आईपीएल 2022 : शाहबाज और कार्तिक का धमाल, RCB की लगातार दूसरी जीत
ऐसे में बेहतर रन रेट के दम पर राजस्थान (1.218) की टीम हार के बावजूद टॉप पर बरकरार है. राजस्थान के बाद दूसरे स्थान पर श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स (0.843) है. केकेआर के बाद आईपीएल के इस सीजन में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस (0.495) का कब्जा है. चौथे स्थान पर पंजाब किंग्स (0.238), फिर एक और नई लखनऊ सुपर जायंट्स (0.193) और छठे स्थान पर आरसीबी (0.159) है. दिल्ली (0.065) 2 अंक के साथ 7वें स्थान पर है.
बता दें कि आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (-1.029 )और चेन्नई सुपर किंग्स (-1.251) अभी तक अपना खाता भी नहीं खोल पाईं. दोनों 8वें और 9वें स्थान पर है. सनराइजर्स हैदराबाद (-1.825) सबसे आखिरी 10वें स्थान पर है.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: आयुष से लेकर वैभव तक, इस सीजन में मचा रहे धूम
आरसीबी के खिलाफ राजस्थान के जोस बटलर ने नाबाद 70 रन की पारी खेली और इसी के साथ वो ऑरेज कैप की रेस में टॉप पर पहुंच गए हैं. बटलर ने तीन मैचों में 205 रन हो गए हैं. वहीं, ईशान किशन दो मैचों में 135 रन के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. पर्पल कैप अभी उमेश यादव के नाम हैं. उन्होंने तीन मैचों में आठ विकेट लिए हैं. वहीं, युजवेंद्र चहल सात विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं.