दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022: CSK & KKR में पहला मुकाबला, जानें कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण - खेल समाचार

इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन आज शुरू हो रहा है. पहला मुकाबला शाम 7.30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होगा.

Chennai super kings  IPL  IPL 2022  IPL Auction  Kolkata Knight Riders  Mumbai indians  CSK vs KKR  Manvinder Bisla  Ravindra Jadeja  Suresh Raina  Sports News  खेल समाचार  आईपीएल 2022
IPL 2022

By

Published : Mar 26, 2022, 12:00 PM IST

हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन का आगाज आज से मुंबई में हो रहा है. टीमों की संख्या बढ़ने का साथ-साथ इस बार लीग में और भी बहुत कुछ बदल रहा है. ऐसे में इस बार टूर्नामेंट और रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.

आईपीएल 2022 के उद्घाटन मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स पिछले साल की उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. दोनों ही टीमें इस बार नए कप्तान की अगुआई में उतरेंगी. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को जहां आईपीएल में कप्तानी का अच्छा अनुभव है, वहीं रवींद्र जडेजा यहां पहली बार किसी टीम की कमान संभालेंगे.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: आज से होगा T-20 क्रिकेट के 'महाकुंभ' का आगाज

आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट से जुड़ी सारी जानकारी...

  • चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज यानी 26 मार्च को मैच खेला जाएगा.
  • चेन्नई और कोलकाता के बीच पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
  • सीएसके और केकेआर मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम के सात बजे, जबकि पहली गेंद साढ़े सात बजे फेंकी जाएगी.
  • सीएसके और केकेआर मैच के प्रसारण अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है. इसलिए मैच का प्रसारण भी स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा.
  • आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव मैच देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें:IPL Schedule 2022: जानिए 10 टीमों के बीच कब-कब होगी टक्कर

संभावित एकादश

चेन्नई सुपर किंग्स:

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, रोबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, तुषार देशपांडे, क्रिस जोर्डन और एडम मिल्ने.

कोलकाता नाइट राइडर्स:

वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, मोहम्मद नबी/टिम साउथी, सुनील नरेन, शिवम मावी, उमेश यादव और वरूण चक्रवर्ती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details