मुंबई:आईपीएल 2022 के 8वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला जारी है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स 18.2 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई. केकेआर की ओर से उमेश यादव ने 23 रन देकर चार विकेट लिए. टिम साउदी ने 36 रन देकर दो विकेट चटकाए. शिवम मावी, सुनील नरेन भी क्रमशः 39 और 23 रन देकर एक-एक विकेट लेने में सफल रहे. आंद्रे रसेल ने दो गेंद में बिना कोई रन दिए एक विकेट लिया.
उमेश ने 23 रन देकर चार, जबकि टिम साउथी ने 36 रन देकर दो विकेट चटकाए, जिससे पंजाब किंग्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम 18.2 ओवर में सिमट गई. टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी उसके शीर्ष स्कोरर भानुका राजपक्षे (31) और शिखर धवन (16) के बीच दूसरे विकेट के लिए 41 रन की रही. राजपक्षे के अलावा कागिसो रबादा (25) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. पंजाब किंग्स ने पावर प्ले में 62 रन जोड़े, लेकिन बाकी बचे ओवरों में टीम 75 रन ही जोड़ सकी.
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे उमेश ने सही साबित करते हुए पहले ही ओवर में विरोधी टीम के कप्तान मंयक अग्रवाल (01) को पगबाधा कर दिया. राजपक्षे ने साउथी पर चौके से खाता खोला और फिर उमेश पर भी चौका जड़ा. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने उमेश पर पारी का पहला छक्का जड़ा. राजपक्षे ने शिवम मावी (39 रन पर एक विकेट) का स्वागत पहली चार गेंद पर चौके और तीन छक्कों के साथ किया. लेकिन अगली गेंद पर मिड आफ पर साउथी को कैच थमा बैठे. राजपक्षे ने नौ गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों से 31 रन बनाए.