नई दिल्ली:जेएसडब्ल्यू-जीएमआर की सह-स्वामित्व वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को 2022 सीजन के लिए टीम की जर्सी को लांच किया. पहली जर्सी दिल्ली कैपिटल्स के चुनिंदा प्रशंसकों को टीम के घरेलू मैदान नई दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम में दी गई थी. इसके अलावा, शहर के चुनिंदा बच्चों और दिल्ली कैपिटल्स के सदस्यों को भी जर्सी भेंट की गई.
दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ विनोद बिष्ट ने कहा, यह आईपीएल का एक नया सीजन है और हम अपने खिलाड़ियों को इस नई जर्सी में देखने का इंतजार नहीं कर सकते. उन्होंने आगे कहा, यह हमारे लिए उचित है कि हम प्रसंशकों को हर कदम पर अपनी यात्रा का हिस्सा बनाएं.
दिल्ली कैपिटल्स अपने सीजन की शुरुआत 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में करेगी. डीसी ने एक बयान में कहा, लाल और नीले रंग के बराबर के साथ, नई जर्सी एक नई ऊर्जा का परिचय देती है. जहां लाल रंग टीम के ऑन-फील्ड साहस का प्रतीक है, वहीं नीला रंग संतुलन और संयम का प्रतीक है.
दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड