मुंबई:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. दिल्ली ने टॉस जीतकर पंजाब को बल्लेबाजी का न्यौता दिया है. बता दें कि पहले यह मैच पुणे में खेला जाना जाना था, लेकिन दिल्ली के खेमे में पांच सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसे मुंबई शिफ्ट कर दिय गया है. डीसी मौजूदा सीजन में अपना छठा और पंजाब सातवां मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरी है.
बताते चलें, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली ने मुंबई इंडिंयंस के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया था. लेकिन उसके बाद टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. दिल्ली ने मुंबई के अलावा कोलकाता को मात दी है और वो चार अंकों के साथ प्वाइंट्स टेवल में आठवें स्थान पर है. दिल्ली को पांच मैचों में से तीन में हार का मुंह देखना पड़ा है.
दिल्ली को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 16 रन से शिकस्त मिली थी. ऐसे में अब पंत की पलटन जीत की राह पर लौटने की फिराक में होगी. डीसी को डेवड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. वॉर्नर ने आरसीबी के खिलाफ 38 गेंद में 66 रन बनाए थे. वहीं, लगातार दो अर्धशतक जमाने के बाद शॉ पिछले मैच में नहीं चल सके थे.