मुंबई:चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 15 के पहले मुकाबले में KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नए कप्तान रविंद्र जडेजा की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी.
कोलकाता भी नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में इस मुकाबले में उतर रहा है. आईपीएल शुरू होने से दो दिन पहले यानी गुरुवार को धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और जडेजा को सीएसके का नया कप्तान बना दिया गया. धोनी हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना जारी रखेंगे. इससे पहले आईपीएल 2021 के फाइनल में ये दोनों टीमें भिड़ी थी, जहां पर चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चौथी बार खिताब पर कब्जा किया था.
आंकड़ों की बात करें तो चेन्नई का पलड़ा कोलकाता पर भारी दिखता है. दोनों के बीच कुल 26 मैच खेले गए हैं. इसमें से सीएसके ने 17 और केकेआर ने आठ मैच जीते हैं. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. दोनों के बीच हुए पिछले 10 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सात मुकाबलो में जीत हासिल की है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स को सिर्फ तीन मैचों में जीत मिली.
श्रेयस दिल्ली के बाद अब कोलकाता की कमान संभालेंगे
श्रेयस अय्यर को इस साल कोलकाता ने मेगा ऑक्शन में खरीदा था. इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स से खेल रहे थे. दिल्ली की टीम उनकी कप्तानी में एक फाइनल समेत दो बार प्लेऑफ में पहुंची थी. साल 2021 में चोट की वजह से वह लगभग आधे सीजन से बाहर रहे थे. इस वजह से दिल्ली ने ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी थी. श्रेयस की वापसी के बाद भी पंत ने ही कप्तानी की थी.
अब श्रेयस कोलकाता की बागडोर संभालेंगे. पिछले साल की रनर अप कोलकाता की टीम अपनी पिछली कामयाबी को दोहराना चाहेगी. कोलकाता की टीम साथ ही 2021 फाइनल में मिली हार का बदला भी लेना चाहेगी. चेन्नई ने 2021 आईपीएल के फाइनल में कोलकाता को हराया था. तब कोलकाता की कमान इयोन मॉर्गन के हाथों में थी.
जडेजा पहली बार किसी टीम की कप्तानी करेंगे