दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022: लखनऊ सुपर जाएंट्स में मार्क वुड की जगह एंड्रयू टाई हुए शामिल

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए चोटिल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह एंड्रयू टाई को टीम में शामिल किया है. वुड को इस महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के पहले टेस्ट के दौरान कोहनी में चोट लग गई थी.

Andrew Tye  Gujarat Titans  IPL  IPL 2022  Mark Wood  Lucknow Super Giants  खेल समाचार  आईपीएल 2022  लखनऊ सुपर जायंट्स  तेज गेंदबाज मार्क वुड  एंड्रयू टाई
IPL 2022

By

Published : Mar 24, 2022, 12:13 PM IST

मुंबई:आईपीएल 2022 के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मार्क वुड के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है. उनकी जगह एंड्रयू टाई को टीम में शामिल किया गया है. वुड को लखनऊ ने इस सीजन के लिए 7.50 करोड़ रुपए में खरीदा था.

बता दें कि मार्क वुड इस सीजन से ठीक पहले ही चोटिल हो गए. लिहाजा उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा. फ्रेंचाईजी ने वुड की जगह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई को उनकी जगह टीम में शामिल किया है.

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज मार्क वुड वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज के दौरान चोटिल हो गई थे. उनकी कोहनी में चोट लगी थी, जिसके बाद वे रिकवरी नहीं कर पाए. लखनऊ सुपर जाएंट्स को उम्मीद थी कि वे इस सीजन से पहले ठीक हो जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. ऐसे में टीम ने रिप्लेसमेंट के तौर पर एंड्रयू टाई को टीम में शामिल किया है. एंड्रयू इससे पहले भी आईपीएल में खेल चुके हैं. वे पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लायंस टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

बताते चलें, एंड्रयू ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने 32 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 47 विकेट झटके हैं. जबकि सात वनडे मैचों में 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. टाई ने 27 आईपीएल मैचों में 40 विकेट झटके हैं. वे इस सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे. उन्होंने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें:बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रचा

यह भी पढ़ें:ODI Rankings: मंधाना की टॉप-10 में वापसी, जानें मिताली और हरमनप्रीत कहां पहुंचीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details