अहमदाबाद:आईपीएल में शामिल होने वाली अहमदाबाद की टीम ने आखिरकार बुधवार को अपने नाम का एलान कर दिया. लखनऊ की टीम ने अपने नाम का एलान पहले ही कर दिया था. लखनऊ की टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम से जाना जाएगा. टीम ने अपना लोगो भी जारी कर दिया था.
बता दें, अहमदाबाद की टीम के नाम का इंतजार प्रशंसकों को बेसब्री से था. फ्रेंचाइजी ने बुधवार को भारत वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले अपनी टीम के नाम का एलान किया. अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को 'गुजरात टाइटन्स' के नाम से जाना जाएगा. दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात टाइटन्स का होम ग्राउंड होगा. गुजरात टाइटन्स नाम गुजरात की महत्वाकांक्षी भावना को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें:ऋद्धिमान राष्ट्रीय टीम के लिए चयन की दौड़ से बाहर होने के बाद बंगाल रणजी टीम से हटे
टीम ने हार्दिक पांड्या (15 करोड़) को अपना कप्तान चुना है. इसके अलावा टीम ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (15 करोड़) और शुभमन गिल (8 करोड़) को रिटेन किया है. 12-13 फरवरी को होने वाली नीलामी में टीम 52 करोड़ रुपए लेकर उतरेगी. इस दौरान वो सात विदेशी और 15 घरेलू खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी.
यह भी पढ़ें:वेस्टइंडीज दौरे के लिये एंडरसन, ब्रॉड की इंग्लैंड टीम से छुट्टी
इंडियन प्रीमियर लीग-2022 में हिस्सा लेने वाली टीमें
- चेन्नई सुपर किंग्स
- मुंबई इंडियंस
- कोलकाता नाइट राइडर्स
- गुजरात टाइटन्स
- लखनऊ सुपर जायंट्स
- दिल्ली कैपिटल्स
- पंजाब किंग्स
- राजस्थान रॉयल्स
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
- सनराइजर्स हैदराबाद
बताते चलें, Gujarat Titans को सीवीसी कैपिटल ग्रुप ने 5 हजार 665 करोड़ रुपए में खरीदा था. इस टीम की खरीद को लेकर विवाद हुआ था, क्योंकि दावा किया गया था कि टीम खरीदने वाली कंपनी के सट्टेबाजी से जुड़ी कुछ कंपनियों के साथ संबंध हैं. बीसीसीआई ने इसके बाद एक कमेटी का गठन किया था, जिसके बाद क्लिरंस मिल गया था.