दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022: ऑक्शन से पहले इस तारीख को अहमदाबाद और लखनऊ की टीम को देने होंगे खिलाड़ियों के नाम - क्रिकेट न्यूज

आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने अहमदाबाद और लखनऊ को अपने ड्राफ्ट पिक्स की सूची आगामी कुछ दिनों में जमा करने को कहा है.

Lucknow  Ahmedabad  IPL 2022  cricket news  latest updates  Brijesh Patel  BCCI  आईपीएल 2022  लखनऊ  अहमदाबाद  खेल समाचार  क्रिकेट न्यूज  इंडियन प्रीमियर लीग 2022
Indian Premier League 2022

By

Published : Jan 12, 2022, 5:29 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दो नई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ को 22 जनवरी तक अपने ड्राफ्ट पिक्स की सूची जमा करने को कहा है. आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने बुधवार को एएनआई को इसकी जानकारी दी.

पटेल ने एएनआई को बताया, अहमदाबाद और लखनऊ फ्रेंचाइजी को अपने ड्राफ्ट पिक्स की सूची जमा करने की समय सीमा 22 जनवरी दी गई है. आईपीएल की दो नई टीमों लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए संजीव गोयनका आरपीएसजी ग्रुप और सीवीसी कैपिटल की अहमदाबाद टीम को मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से औपचारिक मंजूरी मिल गई थी. मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन परिषद की बैठक के बाद औपचारिक मंजूरी दी गई.

यह भी पढ़ें:करीब 7 साल बाद IPL में वापसी का मन बना रहे हैं Mitchell Starc

बृजेश पटेल ने भी पुष्टि की थी कि आईपीएल नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी. उन्होंने कहा, हां, नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी.

बता दें, इससे पहले मंगलवार को आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने पुष्टि की कि टाटा टूर्नामेंट के आगामी संस्करण के लिए मुख्य प्रायोजक के रूप में वीवो की जगह लेगा. उन्होंने एएनआई को बताया, हां टाटा शीर्षक प्रायोजक के रूप में वीवो की जगह लेगा.

यह भी पढ़ें:ICC Test Rankings: अश्विन का जलवा, गेंदबाजी और ऑलराउंडर रैंकिंग में इस नंबर पर पहुंचे

क्या होता है ड्राफ्ट पिक्स

आईपीएल ड्राफ्ट पिक्स के मुताबिक, नई टीमों को भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए 22 जनवरी तक का समय दिया गया है. अधिकतम तीन खिलाड़ी, जिनमें एक से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, उनके पास 22 जनवरी को शाम 5 बजे तक का समय है, ताकि वे अपना अनुबंध पूरा कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details