दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'अश्विन को खेल भावना का उल्लंघन करने पर धोनी ने डांटा था' - Batsman Virender Sehwag

आईपीएल 2021 के मौजूदा चरण में हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले के बाद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खेल भावना को लेकर निशाना बनाया जा रहा है. कई पूर्व खिलाड़ियों ने पंत को गेंद लगने के बाद उस पर रन लेने के प्रयास के कारण अश्विन की खेल भावना पर सवाल भी उठाए हैं. इस मामले को देखते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग ने भी आईपीएल में हुई एक घटना का जिक्र किया, जब एमएस धोनी ने अश्विन को खेल भावना का उल्लंघन करने के कारण डांटा था. यह घटना साल 2014 के सीजन की है.

चेन्नई सुपर किंग्स  महेंद्र सिंह धोनी  MS Dhoni  रविचंद्रन अश्विन  R Ashwin  बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग  आईपीएल 2021  Batsman Virender Sehwag  IPL 2021
भारतीय क्रिकेट टीम

By

Published : Oct 1, 2021, 7:53 PM IST

मुंबई:भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक वाक्या याद करते हुए कहा, मुझे याद है चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविचंद्रन अश्विन को 2014 के आईपीएल के दौरान पंजाब किंग्स जो कि तब पंजाब किंग्स 11 हुआ करती थी के खिलाफ मैच में मैक्सवेल को आउट करने के बाद बनावटी तरीके से जश्न मनाने पर फटकार लगाई थी.

क्रिकबज ने सहवाग के हवाले से कहा, मैं भी उस मैच में खेल रहा था. अश्विन ने मैक्सवेल को आउट करने के बाद जश्न मनाते समय थोड़ी सी धूल ली और उसे उड़ा दिया, जो कि मुझे भी पसंद नहीं आया. मैनें इस बात को किसी के सामने नहीं रखा और यह भी नहीं कहा की यह खेल भावना के विपरीत है.

यह भी पढ़ें:IPL 2021 : धोनी के विजयी छक्के से प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स

हालांकि, धोनी इस बात से नाराज थे और बाद में उन्होंने अश्विन को फटकार भी लगाई थी. गुरुवार को अश्विन ने लगातार ट्वीट करते हुए कहा, उन्होंने नहीं देखा था कि गेंद ऋषभ पंत को लगी थी और अगर लगी भी थी फिर भी मैं रन लेता. क्योंकि यह नियम के अंतरगत है.

यह भी पढ़ें:स्टीफन फ्लेमिंग ने किया सुरेश रैना का समर्थन

सहवाग को लगता है कि विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को मैदान पर हुए घटना को नहीं बताना चाहिए था. सहवाग ने कहा, मेरे हिसाब से कार्तिक इस पूरे मामले के दोषी हैं. अगर वह नहीं कहते कि इयोन मोर्गन ने क्या कहा तो इतनी बात बढ़ती ही नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details