दुबई:रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के बाद ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल की सराहना की. आरसीबी की ओर से मैक्सवेल ने 37 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली. जबकि हर्षल ने चार विकेट लिए, जिसमें हैट्रिक शामिल हैं.
कोहली ने कहा, मैक्सवेल की पारी अविश्वनीय थी. जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आपको अपने स्तर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है. हमने यहां 15 रन कम बनाए. यह ऐसा था, जहां हमें 20-25 रन अतिरिक्त बनाने चाहिए थे.