दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने किया बल्लेबाजी करने का फैसला - Cricket news

दोनों टीमों का यह पांचवां मुकाबला है۔ बीते सीजन का फाइनल खेल चुकी दिल्ली की टीम ने अब तक तीन मुकाबले जीते हैं और एक मे उसे हार मिली है۔ उसके खाते में छह अंक हैं और वह आठ टीमों की तालिका में तीसरे क्रम पर है۔

IPL 2021: SRH vs DC | Toss report
IPL 2021: SRH vs DC | Toss report

By

Published : Apr 25, 2021, 7:23 PM IST

चेन्नई:दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 20वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है۔

दोनों टीमों का यह पांचवां मुकाबला है۔ बीते सीजन का फाइनल खेल चुकी दिल्ली की टीम ने अब तक तीन मुकाबले जीते हैं और एक मे उसे हार मिली है۔ उसके खाते में छह अंक हैं और वह आठ टीमों की तालिका में तीसरे क्रम पर है۔

इसी तरह हैदराबाद के साथ मामला उलटा है۔ उसने एक मैच जीता है जबकि उसे तीन में हार मिली है उसके खाते में सिर्फ दो अंक हैं और वह तालिका में सातवें स्थान पर है۔

ABOUT THE AUTHOR

...view details