दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2021: पंजाब ने मुंबई को दिया 136 रन का लक्ष्य - Sports News

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 42वें मैच में मंगलवार को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है. अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब को 6 विकेट पर 135 रनों पर रोक दिया है.

cricket news  international News  MI vs PBKS  ipl 2021  मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स  खेल समाचार  आईपीएल 2021  Sports News  IPL 2021
IPL 2021 MI vs PBKS

By

Published : Sep 28, 2021, 9:16 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 9:23 PM IST

अबू धाबी:आईपीएल 2021 का 42वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

एडेन मार्करम (42) और दीपक हूडा (28) की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत पर पंजाब ने आईपीएल 2021 के 42वें मुकाबले में मुंबई के सामने 136 रन का लक्ष्य रखा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने छह विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए.

यह भी पढ़ें:आईपीएल 2021: KKR ने दिल्ली को 3 विकेट से हराया, सुनील नारेन का शानदार प्रदर्शन

मुंबई की तरफ से कीरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट झटके. बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन 48 रन के स्कोर पर टीम ने अपने शुरुआती चार विकेट गंवा दिए.

इसके बाद पांचवें विकेट के लिए मार्करम और हूडा के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई. वहीं, मुंबई की तरफ से कीरोन पोलार्ड ने एक ओवर में आठ रन देकर दो विकेट झटके.

यह भी पढ़ें:IPL ने एक नाई को रातों-रात बना दिया करोड़पति, पूरी कहानी आप भी जान लीजिए

इस दौरान उन्होंने क्रिस गेल और केएल को अपना शिकार बनाया. वहीं, बुमराह ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने हूडा और निकोलस पूरन का शिकार किया.

Last Updated : Sep 28, 2021, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details