शारजांह:आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पहले डबल हेडर की शुरुआत हो रही है जिसकी दूसरी पाली में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने - सामने होंगी. इस मुकाबले की शुरुआत में हुए टॉस में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बाजी मारते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. साथ ही उन्होंने विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.
सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं है वहीं पंजाब के कप्तान राहुल ने कहा कि उनकी टीम में 3 बदलाव हैं जिसमें आदिल रशीद, इशान पोरेल, फैबियन एलन की जगह नाथन एलिस, क्रिस गेल और रवि बिश्नोई खेलेंगे.