चेन्नई: IPL 2021 के दूसरे डबल हेडर की पहली पाली में आज पंजाब और हैदराबाद का आमना - सामना होना है जिसमें टॉस को लेकर अपडेट ये है कि पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
टॉस से पहले पंजाब की ओर से मोइसेस हेनरिक्स और फैबियन एलन को डेब्यू कैप दी गई. वहीं सनराइजर्स की ओर से केदार जाधव डेब्यू करेंगे.
टीमें: