दुबई:कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को भले ही फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा है लेकिन टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान इयोन मोर्गन को केकेआर ने जिस तरह टूर्नामेंट में वापसी करते हुए फाइनल में जगह बनाई उस पर गर्व है.
दो बार की विजेता केकेआर की टीम भारत में हुए आईपीएल 2021 के पहले चरण में सातवें स्थान पर थी. यूएई में हुए दूसरे चरण से उसने वापसी की और फाइनल में जगह बनाई.
ये भी पढ़ें- टी-20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बन सकते हैं राहुल द्रविड़
फाइनल में 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 165 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, मोर्गन और मैकुलम के पास टीम पर गर्व करने के कारण हैं.
मोर्गन ने कहा, "मुझे गर्व है जिस तरह हमने चुनौती पेश की. हमारे टीम के मालिक शाहरूख खान और सीईओ वेंकी मैसुर बेहतरीन हैं."
मैकुलम ने कहा, "टीम ने जो किया उस पर हमें गर्व है. सीएसके और उनके लीडर को बधाई. यह बेहतरीन सफर था जिसे हम लंबे वक्त तक याद करेंगे. मालिकों का भी बड़ा योगदान रहा. इन्होंने हमें काफी समर्थन दिया."