दुबई:आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में इस साल की ट्रॉफी अपने-अपने नाम करने चेन्नई और कोलकाता की टीमें आमने-सामने हैं. जिससे पहले खेले गए टॉस में कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने जीत हासिल करते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.
वहीं इस फाइनल मुकाबले में चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.
कोलकाता के कप्तान मोर्गन ने टॉस के दौरान कहा, हमारे पहले गेंदबाजी करेंगे, विकेट अच्छा लग रहा है और चारों ओर कुछ ओस है. हम इस मुकाबले में सब कुछ दांव पर लगाने जा रहे हैं. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है.
चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस के दौरान कहा, हम भी पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे, शुरू में यहां गेंद थोड़ी रुक कर आती है और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है ये शांत होती जाती है और टॉस पर किसी का जोर नहीं चलता इसलिए हम दोनों के लिए तैयार थे. हमारी टीम में भी कोई बदलाव नहीं है.
टीमें:
कोलकाता नाइट राइडर्स:शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (w), इयोन मोर्गन (c), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती
चेन्नई सुपरकिंग्स:रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड