दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2021: लड़खड़ाती मुंबई ने दिल्ली को दिया 138 रनों का लक्ष्य - आईपीएल 2021 लाइव अपडेट

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए 44 रनों की जरूरी पारी खेली जिसके दम पर मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 138 रनों का लक्ष्य दिल्ली के सामने रखा.

IPL 2021: DC vs MI | Mid Innings report
IPL 2021: DC vs MI | Mid Innings report

By

Published : Apr 20, 2021, 9:19 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 10:04 PM IST

चेन्नई:चेन्नई के ग्राउंड में दिल्ली और मुंबई के बीच खेले जा रहे मुकाबले की पहली पारी का अंत हो गया है. पहली पारी में दिल्ली के गेंदबाजों ने मुबंई के बल्लेबाजी की कमर तोड़ते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 137 रन बनाए. हालांकि इस दौरान मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए 44 रनों की जरूरी पारी खेली.

दिल्ली की ओर से मिश्रा के अलावा आवेश खान ने दो विकेट लिए जबकि ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस और कगिसो रबादा ने एक-एक विकेट लिए.

इससे पहले, मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने क्विंटन डी कॉक (1) का विकेट कुल नौ रन के योग पर गंवा दिया. इसके बाद रोहित ने सूर्यकुमार यादव के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े. लेकिन सूर्यकुमार के आउट होने के बाद मुंबई की पारी लड़खड़ा गई. सूर्यकुमार ने 15 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 24 रन बनाए.

इसके बाद रोहित भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और मिश्रा ने उन्हें आउट कर मुंबई को तीसरा झटका दिया. इसी ओवर में मिश्रा ने नए बल्लेबाज के रूप में उतरे हार्दिक पांड्या को खाता खोले बिना आउट किया. हार्दिक के बाद क्रुणाल पांड्या को ललित ने अपना शिकार बनाया. क्रुणाल ने पांच गेंदें खेल एक रन बनाए.

मुंबई को छठा झटका मिश्रा ने कीरनो पोलार्ड को आउट कर दिया जिन्होंने पांच गेंदें खेल दो रन बनाए. पोलार्ड का विकेट टीम के 84 रन के स्कोर पर गिरा. ईशान किशन ने हालांकि जयंत यादव के साथ मुंबई की पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 39 रन जोड़े.

यह साझेदारी भी ज्यादा देर नहीं टिक सकी और मिश्रा ने ईशान को बोल्ड कर आउट किया. ईशान ने 28 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए. इसके कुछ देर बाद ही रबादा ने जयंत को आउट किया. जयंत ने 22 गेंदों पर एक चौके के सहारे 23 रन बनाए.

अंतिम ओवर में आवेश ने राहुल चाहर को आउट किया जिन्होंने छह गेंदों पर एक चौके की मदद से छह रन बनाए. मुंबई की पारी में जसप्रीत बुमराह तीन और ट्रेंट बोल्ट एक रन बनाकर नाबाद रहे.

Last Updated : Apr 20, 2021, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details