दुबई:आईपीएल 2021 अपने बिजनेस एंड के करीब है वहीं प्ले ऑफ से पहले चेन्नई और पंजाब आमने सामने हो रहे हैं. इस मुकाबले की शुरुआत में हुए टॉस में पंजाब के कप्तान राहुल ने बाजी मारी है. राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
पंजाब के कप्तान राहुल ने कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे क्योंकि हम देखना चाहते हैं कि ये पिच किस तरह से व्यवहार करेंगी. हमारी टीम में बस एक बदलाव है जॉर्डन की जगह पूरन आज टीम में हैं.
धोनी ने कहा, अपनी फिटनेस को बनाए रखना मुश्किल है. हम जब दूसरे लेग के लिए आए थे, हमे पता था कि एक-के-बाद-एक मुकाबले होंगे. हमने 5 दिनों में 3 मुकाबले खेले हैं. हमारी आज की टीम में कोई बदलाव नहीं है. गर्मी का बड़ा योगदान होगा आज. विकेट अच्छा दिख रहा है.