हैदराबाद:IPL 2021 के दूसरे हाफ के मुकाबले 19 सितंबर से खेले जाएंगे. इसके तहत चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच से टूर्नामेंट फिर से शुरू होगा. यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा.
कोरोना मामलों के चलते मई में आईपीएल 2021 को बीच में ही रोकना पड़ा था. इस दौरान कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य पॉजिटिव पाए गए थे. आईपीएल 2021 के बायो-बबल में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद 4 मई को टूर्नामेंट रोक दिया गया था. तब 29 मैच ही खेले जा सके थे.
आईपीएल 2021 सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल को चेन्नई में हुई थी. टूर्नामेंट का समापन 30 मई को अहमदाबाद में फाइनल मुकाबले के साथ होना था, जिस समय टूर्नामेंट रोका गया था. उस समय दिल्ली कैपिटल्स की टीम आठ में से छह मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे ऊपर थी. वहीं चेन्नई की टीम सात में से पांच जीत के साथ दूसरे, बैंगलोर तीसरे और मुंबई सात में से चार जीत के साथ चौथे पायदान पर थी.
यह भी पढ़ें:IND vs SL 3rd ODI: कब और कहां देखें भारत-श्रीलंका के बीच होने वाला तीसरा ODI
अब बाकी के 31 मुकाबले यूएई में आयोजित किए जाएंगे. इसके तहत दुबई, शारजाह और अबू धाबी में मैच होंगे. आईपीएल 2021 का फाइनल 15 अक्टूबर को होगा. फाइनल दुबई में होगा. वहीं 10 अक्टूबर को पहला क्वालिफायर दुबई में जबकि एलिमिनेटर और दूसरा क्वालिफायर शारजाह में 11 और 13 अक्टूबर को खेला जाएगा. जून 2021 में फैसला लिया गया था कि आईपीएल 2021 के बाकी बचे हुए मैच यूएई में खेले जाएंगे.