दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2021: आज kings की लड़ाई में कौन होगा Super kings? - पंजाब किंग्स

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) टीमें आमने-सामने होंगी. ये दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण मुकाबला है.

Chennai Super Kings  IPL 2021  KL Rahul  Ms Dhoni  Punjab Kings  Sports News in Hindi  खेल समाचार  चेन्नई सुपर किंग्स  पंजाब किंग्स  आईपीएल 2021
CSK vs PBKS

By

Published : Oct 7, 2021, 7:49 AM IST

हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) टीमें आमने-सामने होंगी. ये दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण मुकाबला है. एक ओर पंजाब है, जिसका प्लेऑफ में पहुंचने की किस्मत दांव पर लगी है तो वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स है. चेन्नई टॉप-2 में पहुंचने के लिए हर संभव कोशिश करेगी कि वह मैच जीते. ऐसे में पंजाब की किस्मत दांव पर होगी.

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम का लगातार दो हार के बावजूद पंजाब पर पलड़ा भारी नजर आता है, जो प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर है. पिछले साल के लचर प्रदर्शन को भुलाकर इस साल शानदार वापसी करने वाली चेन्नई की टीम ने यूएई चरण में अच्छा प्रदर्शन किया है और उसे हराना आसान नहीं है.

यह भी पढ़ें:आईपीएल: आरसीबी को हराकर हैदराबाद ने चखा जीत का स्वाद

वहीं, चेन्नई के बल्लेबाज अच्छी लय में हैं. विशेषकर ऋतुराज गायकवाड़, उनके बल्लेबाज इस प्रदर्शन को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. गायकवाड़ और दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी ने शीर्ष क्रम में अच्छा खेल दिखाया है, जबकि अंबाती रायडू ने मध्यक्रम में उपयोगी योगदान दिया है.

मोईन अली ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन सुरेश रैना और धोनी की खराब फॉर्म चेन्नई के लिए चिंता का सबब है. रवींद्र जडेजा ने फिर से एक ऑलराउंडर के तौर पर अपनी उपयोगिता साबित की है और उपयोगी योगदान दिया है.

यह भी पढ़ें:विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी अंशु

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में हालांकि चेन्नई के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्हें टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण चरण से पहले जल्द ही अपनी गलतियों में सुधार करना होगा. दीपक चाहर ने अब तक 12 विकेट लिए हैं और उन्होंने कुछ अवसरों पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है.

शार्दुल ठाकुर के नाम पर 15 विकेट दर्ज हैं और वह अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. जोश हेजलवुड और ड्वेन ब्रावो ने अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया है, जबकि जडेजा ने हर भूमिका अच्छी तरह से निभाई है.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, आरसाई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा और सी हरि निशांत.

पंजाब किंग्स की टीम

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, शाहरुख खान, मोहम्मद शमी, नाथन एलिस, आदिल राशिद, मुरुगन अश्विन, हरप्रीत बराड़, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, एडेन मार्करम, मनदीप सिंह, दर्शन नलकांडे, प्रभसिमरन सिंह, रवि बिश्नोई, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार और जलज सक्सेना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details