हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) टीमें आमने-सामने होंगी. ये दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण मुकाबला है. एक ओर पंजाब है, जिसका प्लेऑफ में पहुंचने की किस्मत दांव पर लगी है तो वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स है. चेन्नई टॉप-2 में पहुंचने के लिए हर संभव कोशिश करेगी कि वह मैच जीते. ऐसे में पंजाब की किस्मत दांव पर होगी.
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम का लगातार दो हार के बावजूद पंजाब पर पलड़ा भारी नजर आता है, जो प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर है. पिछले साल के लचर प्रदर्शन को भुलाकर इस साल शानदार वापसी करने वाली चेन्नई की टीम ने यूएई चरण में अच्छा प्रदर्शन किया है और उसे हराना आसान नहीं है.
यह भी पढ़ें:आईपीएल: आरसीबी को हराकर हैदराबाद ने चखा जीत का स्वाद
वहीं, चेन्नई के बल्लेबाज अच्छी लय में हैं. विशेषकर ऋतुराज गायकवाड़, उनके बल्लेबाज इस प्रदर्शन को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. गायकवाड़ और दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी ने शीर्ष क्रम में अच्छा खेल दिखाया है, जबकि अंबाती रायडू ने मध्यक्रम में उपयोगी योगदान दिया है.
मोईन अली ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन सुरेश रैना और धोनी की खराब फॉर्म चेन्नई के लिए चिंता का सबब है. रवींद्र जडेजा ने फिर से एक ऑलराउंडर के तौर पर अपनी उपयोगिता साबित की है और उपयोगी योगदान दिया है.
यह भी पढ़ें:विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी अंशु