नई दिल्ली:रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है कि ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2021 के शेष सीजन से बाहर रहेंगे. उनकी जगह टीम ने बंगाल के क्रिकेटर आकाश दीप को लिया है.
वाशिंगटन को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी एकादश के विरूद्ध खेले गए अभ्यास मैच के दौरान ऊंगली में चोट लगी थी. उन्हें तुरंत एक्स रे के लिए ले जाया गया था, जिसमें फ्रैक्चर आया था.
यह भी पढ़ें:भारत के लिए ODI Match में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी ने लिया क्रिकेट से संन्यास
आरसीबी ने बयान जारी कर कहा, टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन चोट के कारण आईपीएल 2021 से बाहर रहेंगे. बंगाल राज्य के क्रिकेटर आकाश दीप को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया गया है.
आकाश दीप ने मार्च 2019 में टी 20 डेब्यू किया था और उन्होंने अब तक 21 विकेट लिए हैं. आरसीबी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 सितंबर से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपने अभियान की शुरुआत करेगा.