हैदराबाद: रविवार को आईपीएल-13 का 53वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया था, जिसे सीएसके ने 9 विकेट से जीतकर अपने नाम किया. मैच में मिली हार के साथ ही पंजाब का मौजूदा सत्र में सफर भी समाप्त हो गया.
मैच के बाद पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि टीम बड़े मैच का दबाव नहीं झेल पाई. बताते चलें कि, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम छह विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी. 154 रनों के लक्ष्य को चेन्नई ने सात गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया.
मैच के बाद राहुल ने कहा, "हमने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. मैच में काफी दबाव था और हमने बोर्ड पर 180-190 की उम्मीद की थी, दुर्भाग्य से हम अपनी रणनीति पर काम नहीं कर पाए. निराश हैं लेकिन आईपीएल ऐसे ही चलता है."
उन्होंने आगे कहा, ''दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैच का परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन मुझे टीम पर गर्व है. उम्मीद है कि अगले साल फिर से मजबूत होकर वापसी करेंगे. इस साल को भूलकर, क्योंकि यदि आप पीछे देखते हैं, तो हम कुछ मैच जीत सकते थे. इसमें हमारी ही गलती रही. सभी गलतियां करते हैं और हमने इस सीजन में कुछ हासिल किया है. हमें इसे स्वीकार करने, इससे सीखने और मजबूत होने की जरूरत है.''
पंजाब के कप्तान ने अंत में कहा, ''लीग के पहले हाफ में हमारे पक्ष में परिणाम नहीं आए. तब बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हमें मुश्किलें हुईं. हमने दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन करना शुरू किया और वास्तव में गर्व है कि हमने खुद को टॉप-4 में आने का मौका दिया.''
पूरे सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने खेले 14 मुकाबलों में से छह में जीत दर्ज की और आठ में हार का मुंह देखना पड़ा.
टीम भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई हो, लेकिन ऑरेंज कैप अभी भी पंजाब के कप्तान के एल राहुल के पास ही है. 14 मैचों में राहुल ने 55.83 की औसत के साथ 670 रन बनाए.