अबू धाबी: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को आईपीएल-13 के एलिमिनेटर मुकाबले में शुक्रवार को रिव्यू में आउट दिए जाना विवाद का कारण बन गया है. कॉमेंटेटर और विशेषज्ञ इस फैसले से नाराज हैं.
दरअसल, मोहम्मद सिराज की गेंद वॉर्नर को छकाते हुए विकेटकीपर अब्राहम डिविलियर्स के दस्तानों में गई. इस बीच लगा की गेंद ने किसी चीज को छुआ है, या तो ग्लव्ज या ट्राउजर को, लेकिन यह साफ नहीं था.
मैदानी अंपायर एस. रवि ने वार्नर को नॉट आउट दिया जबकि रिव्यू पर तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने कई बार रिप्ले देखने के बाद वॉर्नर को आउट दे दिया.
IPL 2020: RCB के खिलाफ मिली जीत से खुश हुए वॉर्नर, विलियमसन की तारीफ में कहीं ये बात
इस पर जाने माने कॉमेंटेटर पॉमी मांग्वा ने तुरंत इस फैसले का निंदा की और कहा कि उसे नॉट आउट दिया जाना चाहिए था.