दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: सोशल मीडिया पर छाए सूर्यकुमार यादव, सचिन से लेकर शास्त्री तक ने की तारीफ - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेली गई मैच जीताऊ पारी के बाद सोशल मीडिया पर छाए सूर्यकुमार यादव.

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

By

Published : Oct 29, 2020, 3:15 AM IST

हैदराबाद: आईपीएल-13 में बुधवार को सत्र का 48वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच अबू धाबी के मैदान पर खेला गया था, जिसे गत-विजेता टीम ने पूरे पांच विकेट से जीतकर अपने नाम किया. मुंबई की इस जीत में दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक अहम भूमिका निभाई.

30 वर्षीय बल्लेबाज ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और 43 गेंदों पर 79 रनों की नाबाद पारी खेलने में सफल रहे. इस मैच जीताऊ पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनके लिए एक से बढ़कर एक ट्वीट्स देखने को मिले.

बताते चलें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन किया गया है और टीम के चयन से पहले ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि सूर्यकुमार यादव को T-20 टीम में मौका मिलेंगा, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला. हरभजन सिंह ने उनके लिए लिखा कि, ''एक बार फिर से शानदार पारी, मैं उम्मीद करता हूं कि चयनकर्ताओं ने इस पारी को देखा होगा.''

वहीं वीरेंद्र सहवाग ने लिखा कि, ''बंदे में हैं दम. लगातार तीन ब्लॉकबस्टर सीजन. जल्दी नंबर आएगा इसमें कोई शक नहीं.''

बताते चलें कि 2018 के आईपीएल सत्र में उन्होंने 14 मैचों में 512 रन, 2019 के सत्र में 16 मुकाबलों में 424 रन और मौजूदा आईपीएल सत्र में खेले 12 मैचों में अभी तक 362 रन बना चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details