शारजाह: सुपरनोवाज ने शनिवार को विमेंस टी-20 चैलेंज के फाइनल में जगह बना ली है. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को दो रन से हरा खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. फाइनल में भी इन दोनों टीमों का सामना होगा. फाइनल सोमवार को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा.
सुपरनोवाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए. ट्रेलब्लेजर्स पूरे ओवर खेलने बाद 144 रन ही बना पाई.
147 रनों के लक्ष्य के सामने डिएंड्रा डोटिन और कप्तान स्मृति मंधाना ने टीम को सधी हुई शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 44 रन बनाए. पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर सेलमन ने डोटिन को आउट किया. उन्होंने 15 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए. चार रन बाद ऋचा घोष (4) भी सेलमन की गेंद पर बोल्ड हो गई.
ऑस्ट्रेलिया दौरे से कमेंट्री में वापसी करेंगे मांजरेकर, खुद दी जानकारी
कप्तान मंधाना के रहते टीम की उम्मीदों पूरी तरह से कायम थीं लेकिन जैसे ही अनुजा पाटिल ने अपनी ही गेंद पर मंधाना का कैच पकड़ा ट्रेलब्लेजर्स की उम्मीदें खत्म होती दिखीं. मंधाना 40 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मार 33 रन बना पाने में सफल रहीं.
दीप्ती शर्मा और हरलीन देयोल ने पांचवें विकेट के लिए 52 रन बना टीम को मैच में बनाए रखा और जीत के करीब भी पहुंचा दिया. आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी. राधा यादव द्वारा फेंके गए इस ओवर में हरलीन आउट हो गई और दीप्ती नाबाद रहते हुए भी टीम को जीत नहीं दिला पाई.
हरलीन ने 15 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 27 रन बनाए. दीप्ती ने 40 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों की मदद से 43 रन बनाए.
ट्रेलब्लेजर्स के लिए राधा और सेलमन ने दो-दो विकेट लिए. अनुजा ने एक विकेट लिया.