दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्या आईपीएल-13 के कुछ मैचों से बाहर होंगे ब्रावो? फ्लेमिंग ने कही ये बात - चेन्नई सुपर किंग्स

स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, ''ऐसा लगता है कि ब्रावो की दायीं ग्रोइन में चोट है, बेशक यह इतनी गंभीर है कि वह दोबारा गेंदबाजी के लिए मैदान पर नहीं आ पाए, वह निराश है कि वह अंतिम ओवर नहीं फेंक पाए.''

Stephen Fleming gives an update over bravo injury
Stephen Fleming gives an update over bravo injury

By

Published : Oct 18, 2020, 12:35 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 12:55 PM IST

शारजाह: चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने ड्वेन ब्रावो की इंजरी एक बड़ी जानकारी दी है. फ्लेमिंग ने कहा, ब्रावो ग्रोइन की चोट के कारण ‘कुछ दिनों या कुछ हफ्तों’ के लिए इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो सकते हैं.

बताते चलें कि ड्वेन ब्रावो शनिवार को खेले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अंतिम ओवर में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे, और उसी के चलते टीम को दिल्ली के खिलाफ पांच विकेट से मिली हार का सामना भी करना पड़ा.

शिखर धवन

मैच के बाद फ्लेमिंग ने कहा, ''ऐसा लगता है कि ब्रावो की दायीं ग्रोइन में चोट है, बेशक यह इतनी गंभीर है कि वह दोबारा गेंदबाजी के लिए मैदान पर नहीं आ पाए, वह निराश है कि वह अंतिम ओवर नहीं फेंक पाए.''

फ्लेमिंग ने कहा कि ब्रावो की चोट का आकलन किया जाएगा.

दिल्ली के हाथों मिली पांच विकेट की हार उन्होंने कहा, ''उनकी चोट का आकलन किया जाएगा, इस समय आप मान सकते हो कि वह कुछ दिन या कुछ हफ्तों के लिए बाहर हो गए हैं.''

ड्वेन ब्रावो

ब्रावो की चोट के कारण सुपर किंग्स को अंतिम ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा को सौंपनी पड़ी. दिल्ली को अंतिम ओवर में 17 रनों की दरकार थी जिसे टीम ने एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.

फ्लेमिंग ने आगे कहा, ''दुर्भाग्य ने ड्वेन ब्रावो चोटिल हो गया इसलिए अंतिम ओवर नहीं फेंक पाए, वह स्वाभाविक रूप से डेथ ओवरों के गेंदबाज है, हमारा सत्र इसी तरह चल रहा है, हमें लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.''

उन्होंने कहा, ''जडेजा ने डेथ ओवरों में गेंदबाजी की योजना नहीं बनाई थी लेकिन ब्रावो के चोटिल होने के कारण हमारे पास कोई और विकल्प नहीं था.''

चेन्नई सुपर किंग्स

सुपर किंग्स के मुख्य कोच ने कहा कि शिखर धवन ने शानदार पारी खेली लेकिन उन्हें मलाल है कि उन्होंने दिल्ली के इस अनुभवी बल्लेबाज के कैच टपकाए जिससे वह अपना पहला आईपीएल शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे.

धवन की पारी को लेकर उन्होंने कहा, ''हमने शिखर धवन को कुछ जीवनदान दिए, वह अच्छा खेल रहा था, हमें उसका विकेट जल्द चटकाने का मौका मिला था लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा पाए.''

Last Updated : Oct 18, 2020, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details