हैदराबाद: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल-13 बहुत निराशाजनक रहा. टूर्नामेंट के इतिहास में चेन्नई की टीम पहली बार अंतिम चार में अपनी जगह बनाने में असफल रही. टीम के साथ-साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म पर भी सवांलिया निशान उठे.
क्रिकेट के कई जानकारों ने तो यहां तक कह डाला कि आईपीएल के आगामी सत्र में धोनी को चेन्नई की कप्तानी नहीं करनी चाहिए. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने अपने एक बयान में कहा है कि आईपीएल 2021 में धोनी चेन्नई की अगुवाई नहीं करेंगे.
एक टीवी शो में बात करते हुए बांगर ने कहा, ''जहां तक मैं जानता हूं, 2011 के बाद धोनी ने टीम इंडिया की कप्तानी को छो़ड़ने का सोचा था, लेकिन वो जानते थे कि उसके बाद टीम के कुछ मुश्किल मैच आने वाले थे और हमको इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जाना था. इसके साथ ही, उस समय कोई भी खिलाड़ी कप्तान के तौर पर तैयार नहीं था. उन्होंने सही समय पर टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली को सौंप दी थी और उसके बाद खेले थे. जहां तक मैं समझता हूं, मुझे फील हो रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी अगले साल टीम के कप्तान नहीं होंगे, वो एक खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे और इस स्टेज पर धोनी कप्तानी फैफ डुप्लेसी को सौंप देंगे.''