दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्या IPL-14 में चेन्नई की कप्तानी करेंगे धोनी? सामने आई बांगर की प्रतिक्रिया - संजय बांगर

संजय बांगर ने कहा, ''जहां तक मैं समझता हूं, मुझे फील हो रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी अगले साल टीम के कप्तान नहीं होंगे, वो एक खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे और इस स्टेज पर धोनी कप्तानी फैफ डुप्लेसी को सौंप देंगे.''

Sanjay Bangar
Sanjay Bangar

By

Published : Nov 14, 2020, 8:10 AM IST

हैदराबाद: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल-13 बहुत निराशाजनक रहा. टूर्नामेंट के इतिहास में चेन्नई की टीम पहली बार अंतिम चार में अपनी जगह बनाने में असफल रही. टीम के साथ-साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म पर भी सवांलिया निशान उठे.

क्रिकेट के कई जानकारों ने तो यहां तक कह डाला कि आईपीएल के आगामी सत्र में धोनी को चेन्नई की कप्तानी नहीं करनी चाहिए. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने अपने एक बयान में कहा है कि आईपीएल 2021 में धोनी चेन्नई की अगुवाई नहीं करेंगे.

महेंद्र सिंह धोनी

एक टीवी शो में बात करते हुए बांगर ने कहा, ''जहां तक मैं जानता हूं, 2011 के बाद धोनी ने टीम इंडिया की कप्तानी को छो़ड़ने का सोचा था, लेकिन वो जानते थे कि उसके बाद टीम के कुछ मुश्किल मैच आने वाले थे और हमको इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जाना था. इसके साथ ही, उस समय कोई भी खिलाड़ी कप्तान के तौर पर तैयार नहीं था. उन्होंने सही समय पर टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली को सौंप दी थी और उसके बाद खेले थे. जहां तक मैं समझता हूं, मुझे फील हो रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी अगले साल टीम के कप्तान नहीं होंगे, वो एक खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे और इस स्टेज पर धोनी कप्तानी फैफ डुप्लेसी को सौंप देंगे.''

राहुल द्रविड़ ने बताया मुंबई इंडियंस की सफलता का राज, कहा...

उन्होंने आगे कहा, ''क्योंकि अभी के समय में, चेन्नई के पास कप्तानी के लिए कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है और टीम से बाहर ऑक्शन या ट्रेडिग में कोई भी टीम ऐसे खिलाड़ी को रिलीज नहीं करेगी, जिसके अंदर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने की काबिलयत हो.''

वैसे आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि, आईपीएल-13 के चेन्नई के आखिरी मैच के दौरान धोनी ने या साफ कर दिया था कि वो अगले आईपीएल में खेलते नजर आएंगे.

बताते चलें कि चेन्नई ने आईपीएल-13 में खेले अपने 14 मैचों में सिर्फ छह में जीत दर्ज की थी, जबकि आठ में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था. टीम 12 अंकों के साथ सातवें पायदान पर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details