नई दिल्ली:सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा में गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत है और इसी कारण आईपीएल में उन्होंने अभी तक जो 108 विकेट लिए हैं उनमें से आधे पावरप्ले में आए हैं.
संदीप ने आईपीएल में कुल सात बार विराट कोहली को आउट किया है जो एक संयुक्त रिकार्ड है. इन सात में से चार बार कोहली को उन्होंने पावरप्ले में ही आउट किया है.
संदीप के मेंटॉर और पंजाब रणजी ट्रॉफी टीम के मुख्य कोच मुनीश बाली ने कहा, "संदीप की गेंदबाजी में जो सबसे अच्छी बात है जो मैंने काफी पहले ही नोटिस की थी वो है उनकी रिस्ट पोजिशन और उनकी दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराने की क्षमता. इसी कारण वह बल्लेबाज को परेशान कर पाने में सफल रहते हैं और यह उनके दिमाग में भी रहता है.''
IPL 2020 : मैच के दौरान काली पट्टी बांधकर उतरे दिल्ली के खिलाड़ी, जानिए वजह
बाली उस भारतीय अंडर-19 टीम के सहायक कोच थे जिसने कोहली की कप्तानी में 2008 में विश्व कप जीता था. टीम के मुख्य कोच डेव व्हाटमोर थे.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में संदीप ने पावरप्ले में अपना 53वां विकेट लिया और जहीर खान के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकार्ड की बराबरी की. वह जहीर के साथ कोहली को आउट करने का रिकार्ड भी साझा करते हैं.