हैदराबाद: दुबई में गुरूवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल-13 का पहला क्वालीफायर खेला गया था, जिसे गत-विजेता मुंबई ने 57 रनों से जीतकर अपने नाम किया.
मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर एक अनचाहा कीर्तिमान भी दर्ज दो गया. दरअसल, रोहित दिल्ली के खिलाफ 'गोल्डन डक' यानी शून्य पर आउट हुए. मुंबई के कप्तान को रविचंद्रन अश्विन ने अपना शिकार बनाया.
अश्विन के हाथों डक पर आउट होने के साथ ही रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी भी बन गए. ये (13)वां मौका रहा, जब रोहित बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हो. रोहित के अलावा हरभजन सिंह और पार्थिव पटेल भी (13-13) बार डक पर आउट हुए हैं.