शारजाह: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स से संन्यास से वापस आने और फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुरोध किया है.
डिविलियर्स ने सोमवार को आईपीएल-13 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मात्र 33 गेंदों पर 73 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अपनी इस आतिशी पारी में उन्होंने पांच चौके और छह छक्के भी लगाए थे.
आरसीबी की पारी के आखिरी ओवरों में डिविलियर्स ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी. उनकी शानदार पारी के दम पर बेंगलोर ने सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 195 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में कोलकाता 112/9 का स्कोर ही बना सकी और मुकाबला 82 रनों से हार गई.