हैदराबाद: भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने आईपीएल-13 की अपनी सर्वश्रेष्ठ इलेवन का चयन किया है. पठान ने अपनी टीम में डेविड वॉर्नर, राशिद खान और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों को कोई जगह नहीं दी. इतना ही नहीं उन्होंने टीम के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के स्थान पर कीरोन पोलार्ड के नाम का चयन किया.
बताते चलें कि, रोहित की अगुवाई में ही मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-13 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचा था.
अजित अगरकर ने चुनी IPL-13 की बेस्ट इलेवन, रोहित-कोहली को नहीं मिली जगह
सलामी बल्लेबाजों के रूप में इरफान ने केएल राहुल और शिखर धवन को चुना और वॉर्नर को टीम में जगह ना देने पर उन्होंने कहा कि टीम में सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है, इसलिए डेविड वॉर्नर को टीम में स्थान नहीं मिल सका.
नबंर 3 पर मुंबई के सूर्यकुमार यादव, नबंर 4 पर आरसीबी के एबी डिविलियर्स और पांच पर ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को चुना. आईपीएल के बीच में जब रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे, तब पोलार्ड को ही मुंबई की कप्तानी करते देखा गया था और टीम ने उनकी कप्तानी में चार में से तीन मैचों में जीत का स्वाद चखा था.