हैदराबाद: रविवार को आईपीएल-13 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबू धाबी में खेला गया था, जिसे दिल्ली की टीम ने 17 रनों से जीतकर अपने नाम किया. इस शानदार जीत के साथ ही श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने मौजूदा सत्र के फाइनल में भी जगह बना ली है.
हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली की जीत में सबसे अहम भूमिका ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने निभाई. स्टोइनिस ने 38 रन की तूफानी पारी खेलने के अलावा 26 रन देकर तीन विकेट भी लिये और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
मैच के बाद स्टोइनिस ने अपने बयान में कहा, ''बीबीएल के पिछले कुछ सत्रों में मैंने ओपनिंग बल्लेबाजी की है, इसलिए मेरे लिए आईपीएल में भी ओपनिंग का मौका मिलना अच्छा था. मुझे पता नहीं था कि किस तरह से शुरूआत करनी है, शुरू में गेंद स्विंग भी कर रही थी, लेकिन हमने पहले स्थिति को भांपा और फिर अपने शॉट खेले. मुझे पता नहीं कि मैं फाइनल में पारी की शुरुआत करूंगा. हम (मुख्य कोच) रिकी (पोंटिंग) से बात करेंगे और फिर देखते हैं कि क्या फैसला करते हैं.''